Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Exam Syllabus 2023 Exam Pattern

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Exam Syllabus 2023 – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022 23 का ऑनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक चल रहा है | सभी उम्मीदवार अपने नए परीक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी इस पेज पर दे सकते हैं | आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थी अपने परीक्षा से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए इस पेज पर नीचे दी गई और इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022 2023 का आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार अपने आगे की प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं | तो इस पेज पर दी गई हर एक जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पढ़ें अभ्यार्थियों का परीक्षा आगे किस प्रकार से कराया जाएगा नीचे बताया गया है | Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Exam 2023

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Exam Pattern 2023 – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022 का आवेदन समाप्त हो जाने के बाद सभी आवेदक ध्यान पूर्वक अपने आवेदन शुल्क का भुगतान 11 जनवरी 2023 तक पूरा कर लेंगे | आगे होने वाली परीक्षा में किस पाठ्यक्रम से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे ,तथा परीक्षा का कुल समय क्या रहने वाला है विभिन्न पदों पर आवेदन की महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यार्थियों का परीक्षा पाठ्यक्रम अलग-अलग रखा गया है | महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दिए गए अपने परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार अपने परीक्षा की तैयारी करें | जैसे ही आगे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती 2022,2023 से जुड़ी कोई और जानकारी आती है | अभ्यर्थियों को सबसे पहले भर्ती से जुड़ी परीक्षा से जुड़ी तथा आगे होने वाली प्रक्रिया से जुड़े इस पेज के माध्यम से सही और सटीक जानकारी प्राप्त होगी | Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Syllabus 2023

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Exam Syllabus 2023

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2022

विभाग का नाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
नौकरी का नाम वार्डन, शिक्षक, अनुयायी, चौकीदार और अन्य पदों पर
परीक्षा तिथि
अनुभव फ्रेशर एवं अनुभवी
कार्य श्रेणी सरकारी नौकरी
अप्लाई मोड ऑनलाइन
परीक्षा  मोड ऑनलाइन
नौकरी क्षेत्र पुरे भारत के लिए
आवेदन तिथि 20 दिसंबर 2022
आवेदन का अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023

नोटिस  – भारत के सभी महिला पुरुष उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है | तो उन सभी को सूचित किया जाता है ,कि उनको कहीं भी नौकरी खोजने की जरूरत नहीं है | इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी नौकरी एवं निजी नौकरी की जानकारी पल पल दी जा रही है | सभी भारतीय महिला पुरुष उम्मीदवार यदि घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं | तो वर्क फ्रॉम होम नौकरी का आवेदन इस वेबसाइट के माध्यम से करेंगे | सभी भारतीय उम्मीदवार कक्षा दसवीं पास, 12वीं पास या ग्रेजुएट है ,तो नई भर्ती का आवेदन नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, परीक्षा, रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की जानकारी इस पेज पर आकर सबसे पहले प्राप्त करें | Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Pattern 2023

Post Details –

Name Of Post No Of Recruitment 
Warden Cum Teacher 331
Part-Time Assistant Teacher (Language) 343
Part-Time Teacher (Social Science) 426
Part-Time Teacher (Science And Maths) 480
Accountant Cum Assistant 262
Follower 287
Watchmen 462
Head Chef 395
Assistant Cook 990
Total Post 3,976

Salary –

Post Salary Per Month
Warden Cum Teacher Rs, 15000/-
Part-Time Assistant Teacher (Language) Rs, 13000/-
Part-Time Teacher (Social Science) Rs, 13000/-
Part-Time Teacher (Science And Maths) Rs, 13000/-
Accountant Cum Assistant Rs, 8500 + Rs, 2000 (Allowance)
Follower Rs, 6500/-
Watchmen Rs, 6500/-
Head Chef Rs, 6500/-
Assistant Cook Rs, 6500/-

Educations –

Name of Post Eligibilities 
Warden Cum Teacher Any Degree
Part-Time Assistant Teacher (Language) Degree (in Hindi / English Subject)
Part-Time Teacher (Social Science) Graduation in History / Geography / Home Science / Psychology
Part-Time Teacher (Science And Maths) Degree (in Physics / Chemistry with Mathematics / Biology)
Accountant Cum Assistant B,Com
Follower 10th Pass
Watchmen 10th Pass
Head Chef 5th / 10th Pass
Assistant Cook 5th / 10th Pass

Age Limit –

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखा गया है | सरकारी नियमानुसार महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जा रही है |

Conduct of Examination –

i. वार्डेन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका एवं लेखापाल के पद हेतु 100 अंको की लिखित परीक्षा (ऑनलाईन या ऑफलाईन) आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए अंतर्वीक्षा नहीं ली जाएगी। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा ।

ii. अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया हेतु 100 अंकों की अंतर्वीक्षा ली जाएगी। इन पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा ।

iii. प्रश्न पत्र में 2-2 अंको के 50 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ (Objective type) प्रश्न होंगे । सभी प्रश्नों में चार-चार विकल्प होंगे । सभी प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे ।

iv. वार्डेन / शिक्षिका / लेखापाल हेतु आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र के प्रारूप निम्नवत् होंगे:-

वार्डेन -सह- शिक्षिका सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अभिवृति (General Knowledge & General Aptitude ) – 50 अंक, गणित – 10 अंक, भाषा – 10 अंक, इतिहास – 10 अंक, भूगोल – 10 अंक, विज्ञान – 10 अंक
अंशकालिक शिक्षिका सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अभिवृति– 50 अंक, गणित – 10 अंक, सामाजिक विज्ञान – 10 अंक, भाषा – 30 अंक
अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित ) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अभिवृति– 50 अंक, गणित – 10 अंक, जीवविज्ञान – 10 अंक, भाषा-10 अंक, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र – 20 अंक
अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अभिवृति– 50 अंक, गणित – 10 अंक, भाषा-10 अंक, इतिहास, भूगोल, गृहविज्ञान एवं राजनीति शास्त्र- 30 अंक
लेखापाल -सह- सहायक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अभिवृति– 50 अंक, गणित – 10 अंक, भाषा-10 अंक, लेखा – 30 अंक

v. लिखित परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।

vi. श्रुतलेख की सुविधा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रतिपूर्ति के रूप में प्रति घंटा अधिकतम 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

सातवीं। जहां तक संभव हो, लिखित परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक (ऑफलाइन परीक्षा के मामले में)/ऑनलाइन पर आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा की स्थिति में परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र परीक्षा के बाद वापस ले लिए जाएंगे।

आठवीं। परीक्षार्थी परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे।

नौवीं। परीक्षार्थी को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में आने की सख्त मनाही है, अन्यथा उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

X. उम्मीदवार अपने साथ नोटबुक, चिट-पार्ट, मोबाइल, ब्लू-टूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं लाएंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र परिसर के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है।

ग्यारहवीं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कार्य में लगे प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधीक्षक एवं दंडाधिकारी को छोड़कर अन्य कोई भी कागजात, अपने मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कार्य से संबंधित के अलावा नहीं लायेंगे.

बारहवीं। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। अत: इस आशय की सूचना सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को दी जाए।

xiii। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के तहत पूरी परीक्षा अवधि के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी की जाएगी। इससे कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

Application Fee –

Name of Category  Fee
Warden / Accountant / Teacher Rs,400/-
Other Post 00

Important Dates –

Event Name Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20/12/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि. 09/01/2023
आवेदन शुल्क का भुगतान 11/01/2023

How To Apply –

  • आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट https://bepcniyojan.in/ पर जाएं |
  • नौकरी अधिसूचना की पूरी जानकारी होम पेज के माध्यम से प्राप्त करें |
  • नौकरी अधिसूचना की पूरी जानकारी लेने के बाद अभ्यार्थी फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करें |
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यार्थी अपने सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें |
  • फीस का भुगतान करने के बाद अभ्यार्थी फाइनल सबमिट कर दें |
  • किए गए पंजीकरण का प्रिंट आउट निकाल ले |

जरुरी लिंक :- 

Exam Syllabus 2023
ऑनलाइन आवेदन 01 / ऑनलाइन आवेदन 02
अधिकारिक नोटिस
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: January 9, 2023 — 5:18 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *