Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध परीक्षा तिथि

Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 – बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध परीक्षा का फाइनल तिथि जारी हो चुका है | 16 अक्टूबर को अभ्यर्थियों का परीक्षा करा लिया जाएगा | बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल निषेध भर्ती 2022 का लिखित परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एक ही पाली में होगा | तथा परीक्षा का दिन रविवार है ,बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर लेना होगा | परीक्षा तिथि जारी होने के बाद अभ्यार्थी अपने परीक्षा की तैयारी तेजी से करें तथा परीक्षा नोटिफिकेशन में अच्छे से बताया गया है | कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं | तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर सुबह 9:00 बजे पहुंचना अनिवार्य है | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022 – बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध परीक्षा तिथि अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन से ही प्राप्त हो जाएगा | बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध 2022 का परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तैयारी नीचे दिए गए परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार करें सभी अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है | कि परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी लेकर आगे होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं | ऐसे महिला पुरुष अभ्यर्थियों बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का रजिस्ट्रेशन कर अपना परीक्षा देने जा रहे हैं | परीक्षा में क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है | कि अभ्यर्थियों का परीक्षा किस तिथि को होगा तथा परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिए गए समय के अनुसार ही पहुंचना होगा | परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के पास परीक्षा से जुड़ी सामग्री जैसे पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड तथा नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार अपने सामग्री ले जाएंगे | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Bihar Police Prohibition Constable Bharti 2022– 

संगठन का नाम सीएसबीसी बिहार पुलिस निषेध कॉन्स्टेबल 2022
रिक्तियों की संख्या 76
पोस्ट कांस्टेबल
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13/08/2022
आवेदन की अंतिम तिथि 13/09/2022
नौकरी श्रेणी बिहार सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान बिहार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/
एडमिट कार्ड 30/09/2022

नोटिस  –  जो उम्मीदवार सभी निजी और सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं, उन्हें कहीं और खोजने की ज़रूरत नहीं है, आपको इस वेबसाइट से ही सभी प्रकार की सरकारी और निजी नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी। यहां पर आपको रिजल्ट की जानकारी भी दी जा रही है.| आपको इस पेज पर नई भर्ती से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी, और आप सभी इस पेज पर विजिट करते रहें और चेक करते रहें | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Admit Card 2022 –

(2) लिखित परीक्षा – के लिए उम्मीदवारों का ई-प्रवेश पत्र (ई-प्रवेश पत्र) बोर्ड 1 की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in “निषेध विभाग” पर उपलब्ध होगा। 30.09.2022 से टैब पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। यह स्पष्ट किया जाता है कि प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ आपको एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड भी पेश करना होगा। यदि ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है, तो उम्मीदवार अपने साथ आवेदन पत्र की 2 (दो) तस्वीरें (कम से कम दो महीने के भीतर) परीक्षा स्थल पर लाएंगे। Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

(3) जो उम्मीदवार किसी भी कारण से वेबसाइट ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके, वे केंद्रीय चयन बोर्ड (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हॉल्ट) पर 12.10.2022 को सुबह 10:00 बजे से 17 बजे तक जा सकते हैं: 00 अपराह्न। अपने आवेदन पत्र की पावती की एक फोटोकॉपी और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ केंद्रीय चयन बोर्ड (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में उपस्थित होकर, पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र। प्राप्त कर सकते हैं ।

(4) परीक्षा केंद्रों की रोल नंबर वार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर 10.10.2022 से उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र उसी के अनुरूप है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के बाद भी अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद में चयन बोर्ड द्वारा इसकी मांग की जा सकती है। Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Eligibilities –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास किया हो आवेदन प्रक्रिया से अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Age Limit –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष रखा गया है | ओबीसी अभ्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष एवं sc-st उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष रखा गया है | एबीसी तथा फीमेल अभ्यर्थियों के लिए 28 वर्ष आयु सीमा है 1 जनवरी 2022 तक उम्मीदवार की आयु मान्य है | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Selection Process –

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  3. शारीरिक मानक परीक्षण
  4. चिकित्सा
  5. मेरिट लिस्ट

Application Fee –

श्रेणी पुरुष महिला
सामान्य 675 180
बीसी/ईबीसी 675 180
एससी/एसटी 180 180

Salary –

  • चयनित उम्मीदवार की सैलरी ₹21700 से ₹53000 प्रति माह अभ्यर्थियों को लेवल 3 के अनुसार मिलेगा | Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Exam Pattern –

  • आवेदन पत्र के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।
  • प्रश्न-पत्र – दो घंटों के एक प्रश्न-पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक (01) अंक दिया जाएगा।
  • पाठ्यक्रम- लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी (Hindi) 2. अंग्रेजी (English) 3. गणित (Mathematics) 4. सामाजिक विज्ञान Social Science (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान Science (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान (General Knowledge) एवं समसामयिक मामले (Current Affairs) से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। Bihar Police Prohibition Constable Exam Date 2022

Exam Syllabus 2022 –

General Knowledge – सामान्य ज्ञान

  1. वातावरण Environment
  2. प्राणि विज्ञान Zoology
  3. प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors
  4. वनस्पति विज्ञान Botany
  5. बेसिक कंप्यूटर Basic CoRajasthanuter
  6. भारतीय संस्कृति Indian Culture
  7. भूगोल Geography
  8. रसायन विज्ञान Chemistry
  9. भारतीय संसद Indian Parliament
  10. बेसिक जी.के. Basic GK
  11. खेल Sports
  12. इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals
  13. राजनीति Indian Politics
  14. भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  15. भारतीय इतिहास Indian History
  16. भौतिक विज्ञान Physics
  17. विश्व में आविष्कार Inventions in the World

General Science – सामान्य विज्ञान –

  1. सामाजिक विज्ञान (Social science)
  2. व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  3. अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  4. पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  5. भौतिक विज्ञान (Physics)
  6. रसायन विज्ञान( Chemistry)
  7. जीवविज्ञान (Biology).

Hindi Syllabus हिंदी –

  1. अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  2. विलोमार्थी शब्द
  3. समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  4. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  5. कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  6. संधि विच्छेद
  7. संज्ञा और सर्वनाम
  8. रचना एवं रचयिता
  9. वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ
  10. शब्दों के स्त्रीलिंग
  11. बहुवचन
  12. मुहावरा व उनका अर्थ.

English Syllabus –

  1. व्याकरण (Grammar)
  2. गलतीयों का सुधार (Error Correction)
  3. मुहावरे और वाक्यांश (Idioms & Phrases)
  4. शब्दावली (Vocabulary)
  5. काल (Tenses)
  6. रिक्त स्थान भरें (Fill in the Blanks)
  7. सामग्री (Articles)
  8. क्रिया (Verb)
  9. वाक्य व्यवस्था (Sentence Rearrangement)
  10. अनदेखी मार्ग (Unseen Passages)
  11. विलोम शब्द (Antonyms)
  12. समानार्थक शब्द (Synonyms)
  13. विलोम शब्द (Antonyms)
  14. विषय क्रिया समझौता (SubjectVerb Agreement)

Physical Details –

ऊंचाई – (श्रेणी) पुरुष महिला
जनरल/ओबीसी 165 CMS 155 CMS
एससी/एसटी 160 CMS 155 CMS
छाती – (श्रेणी ) पुरुष महिला
जनरल / ओबीसी / एससी 81-86 CM N/A
अनुसूचित जनजाति 79-84 CM N/A

How To Download –

  • आधिकारिक साइट @ www.csbc.bih.nic.in/ पर जाएं
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध लिंक पर जाएं और ताजा खबरों की जांच करें।
  • “बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध परीक्षा के एडमिट कार्ड” की जाँच करें।
  • पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के विवरण के साथ लॉग इन करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • परीक्षा के उद्देश्य के लिए दो हार्ड कॉपी डाउनलोड करें ले |

जरुरी लिंक  :-

Exam Notification 2022 PDF
बिहार पुलिस कांस्टेबल निषेध परीक्षा पाठ्यक्रम 2022
Admit Card Download 2022
अप्लाई ऑनलाइन 13/08/2022
नोटिफिकेशन डाउनलोड
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
Updated: September 24, 2022 — 3:51 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *