PM Sukanya Samriddhi Yojana 2023 SSY कुल ₹10,18,425 बैंक खाते में मिलेगा

PM Sukanya Samriddhi Yojana 2023 – आज का आर्टिकल हर एक उम्मीदवार के जीवन से जुड़ा हुआ है | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना शुरुआत इसलिए किया गया ,कि भारत की बेटियों का भविष्य उज्जवल हो एवं वह हर क्षेत्र में आगे हो | 10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी के बचत के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना चलाया | इस योजना के तहत भारत की बेटियों का पढ़ाई एवं शादी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए यह योजना चलाया गया आज के समय में हर घर यह बालिका सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा रही है | आपके घर में कोई छोटी बेटी है ,तो आप सभी भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत उसका रजिस्ट्रेशन बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करवाएं | बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाने पर बच्ची का पढ़ाई एवं आगे होने वाली शादी का खर्चा इस योजना के अंतर्गत मिल जाता है | PM Sukanya Samriddhi Yojana Registration 2023,SSY Kya Hai

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 – आज के समय में सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ हर घर की बेटियां उठा रही हैं | सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कार्य क्या किया जाता है | सुकन्या समृद्धि योजना क्या है सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ कैसे उठाया जाए | सुकन्या समृद्धि योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा | पूरी जानकारी आप सभी को इस पेज पर नीचे दिए गए हर एक आर्टिकल को पढ़ने के बाद प्राप्त होगा | आपके आसपास में या घर में कोई छोटी बेटी हो तो, सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत उसका नामांकन अवश्य करें | ताकि आने वाले समय में उसका भविष्य उज्जवल बन सके | सुकन्या समृद्धि योजना आज के समय में छोटे से बड़े शहरों में चलाई जा रही है | तथा इसका प्रचार-प्रसार भी बैंक तथा आंगनबाड़ी तथा प्राइमरी स्कूलों के माध्यम से किया जा रहा है | सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में पूरी जानकारी आप सभी को हिंदी आर्टिकल में इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | PM Sukanya Samriddhi Scheme Yojana Kya Hai 2023

PM Sukanya Samriddhi Yojana 2023

PM Sukanya Samriddhi Scheme 2023 –

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना 2023
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
कौन कौन लाभ ले सकता हैंदेश की बालिकाएं
उद्देश्यबेटियों का भविष्य उज्जवल बनाना
अकाउंट खोलेपोस्ट ऑफिस बैंक में खता खोले
अधिकारिक वेबसाइटindia.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है – 

सुकन्या समृद्धि योजना एस एस वाई क्या योजना बेटियों के लिए बनाया गया है, इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया है | एक छोटी बचत योजना है इस बचत योजना में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ स्कीम के तहत लंच किया गया है | छोटी बचत इसकी में सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेहतर ब्याज दर वाला योजना है, अभी सुकन्या समृद्धि योजना में 7 .6% पीस दी के दर से ब्याज दिया जा रहा था, जो इनकम टैक्स के साथ इससे पहले इसमें 9 पॉइंट 2 फ़ीसदी तक कर मुक्त ब्याज भी मिल रहा है | इस योजना में पहले आपको कुछ पैसे जमा करने होंगे बाकी की डिटेल्स आगे आपको मिल जाएगी पैसे जमा करने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट ओपन करवाना होगा | जो इंडियन डाक बैंक में ही खाता ओपन किया जाएगा | जो छोटी-छोटी बचत के जरिए बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं | उनके लिए यह योजना बहुत ही अच्छी है यह योजना उन लोगों के लिए अच्छा है ,जो कम रकम कमाते हैं, और बच्चों के पढ़ाई के लिए कुछ पैसा आगे बचाना चाहते हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना का उपयोग क्या है –

बच्चों के खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 50 फ़ीसदी रकम खर्चे में लिए जा सकते हैं, बाकी का रकम बच्चों के शादी में निकाला जाएगा | जो शादी के खर्चे के लिए रहेगा |

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 खाता कैसे खुलवाएं –

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 (Sukanya Samriddhi Yojana 2023) मैं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक अकाउंट किसी भी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम ₹250 जमा करके खाता खुलवाना होगा | चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं ,इससे अधिक चालू वित्त वर्ष में रुपए जमा नहीं कराए जाएंगे | आपको इससे ज्यादा रुपए चालू वित्त वर्ष में जमा नहीं करना है |

सुकन्या समृद्धि योजना का बैंक खाता कहां खुलेगा –

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 के तहत बैंक अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच के अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है | जो ₹250 में खाता खोला जाएगा ₹250 से ज्यादा आपको नहीं देना होगा |

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 में खाता खोलने का नियम –

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा बच्ची के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खाता खोला जा सकता है | इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बच्ची के जन्म के बाद क्या 10 साल से पहले के बीच में ही खाता खुलवाना है | इस नियम के मुताबिक यह बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है, और उसी खाते में पैसा जमा किया जाएगा | एक बच्ची के लिए दूसरा खाता नहीं खोला जा सकता है |

प्रतिवर्ष कितने पैसे देने होंगे. कब तक देना होगा –

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पहले प्रति महा ₹1000 देने का प्रावधान था | जो कि अब काम करके ₹250 प्रतिमाह कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ₹250 से लेकर ₹150000 तक निवेश किए जा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट खुलवाने के 14 साल तक निवेश करना अनिवार्य होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में धनराशि जमा कैसे करे –

खाते के धनराशि केश ,डिमांड ड्राफ्ट से जमा कर सकते है ,या जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद हो उसमे इलेक्टॉनिक ट्रांसफर मोड से भी जमा कर सकते है | खाता खुलवाने के लिए नाम और अकॉउंट होल्डर का नाम लिखना होगा | इन सभी आसान तरीके से कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के खाते में पैसे जमा करवा सकते है |

योजना के अंतर्गत धनराशि नहीं जमा हो पाई तो क्या होगा –

किसी कारणवश Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के अंतर्गत खाताधारक रकम नहीं जमा कर पाता है | तो उसे ₹50 सालाना की पेनल्टी देनी होगी । और इसी के साथ हर साल की न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा । यदि पेनल्टी नहीं चुकाई गई तो सुकन्या समृद्धि योजना खाते में सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दर मिलेगा जो चार फीसदी है।

सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन किस बैंक से करें –

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना नीचे दिए गए किसी भी बैंक के माध्यम से खुलवा सकते हैं , तथा इस योजना से जुड़ी किसी भी बैंक में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं |

  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • पोस्ट ऑफिस
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इलाहाबाद बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक

सुकन्या योजना में 2000/-, 3000/-, 5000, 10000 व 12000 जमा करने पर कितना रूपए मिलेगा –

सुकन्या योजना में ₹2000/- मासिक जमा करने पररूपए मिलेगा
प्रति माह जमा ₹2000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹24000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹3,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹6,58,425/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹10,18,425/-
सुकन्या योजना में ₹5000/- मासिक जमा करने पररूपए मिलेगा
प्रति माह जमा ₹5000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹60000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹9,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹16,46,062/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹25,46,062/-
सुकन्या योजना में ₹10000/- मासिक जमा करने पररूपए मिलेगा
प्रति माह जमा ₹10000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹1,20,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹18,00,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹33,30,307/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹51,03,707/-
सुकन्या योजना में ₹12000/- मासिक जमा करने पररूपए मिलेगा
प्रति माह जमा ₹12000/- रूपये की राशि का एक वर्ष में कुल जमा₹1,44,000/-
इस प्रकार 15 वर्ष में कुल जमा राशि₹21,60,000/-
21 वर्ष तक जमा पर कुल ब्याज₹39,50,549/-
परिपक्वता (Maturity) पर मिलने वाला कुल पैसा₹61,10,549/-

Registration Details –

  1. आवेदकों को बालिका के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है। माता-पिता/अभिभावक जो खाता खोल रहे हैं/उनकी ओर से जमा कर रहे हैं, का विवरण भी आवश्यक है। एसएसवाई आवेदन पत्र में मौजूद मुख्य विवरण निम्नलिखित हैं:
  2. बालिका का नाम (प्राथमिक खाता धारक)
  3. खाता खोलने वाले जैविक माता-पिता/अभिभावक का नाम (संयुक्त धारक)
  4. प्रारंभिक जमा राशि
  5. चेक/डिमांड ड्राफ्ट संख्या और तिथि (प्रारंभिक जमा के लिए प्रयुक्त)
  6. बालिका जन्म तिथि
  7. प्राथमिक खाताधारक का जन्म प्रमाण पत्र विवरण (प्रमाण पत्र संख्या, जारी करने की तिथि, आदि)
  8. फोटो और पते का प्रमाण माता-पिता/अभिभावक का विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, आदि)
  9. वर्तमान और स्थायी पता (माता-पिता/अभिभावक के आईडी दस्तावेज के अनुसार)
  10. कोई अन्य केवाईसी दस्तावेज विवरण (जैसे पैन, वोटर आईडी कार्ड, आदि)

How To Apply –

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का लाभ उठाने के लिए बच्चे के माता पिता या कानूनी अभिभावक पोस्ट ऑफिस यह अपने पास के बैंक से फॉर्म प्राप्त करें |

अब आप सभी को आवेदन फॉर्म में बच्चों की जानकारी क्रमबद्ध तरीके से भरे |

सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दें |

आप सभी ने जहां से आवेदन फॉर्म लिया था वहीं पर अपना आवेदन फॉर्म जमा करें |

इस प्रकार आप सभी प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का आवेदन कर सकते हैं |

जरुरी लिंक :-

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2023 का आवेदन
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
अधिकारिक वेबसाइट 
WhatsApp Group
Telegram Join Link
Updated: April 5, 2023 — 5:09 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *