Bihar Police Constable Exam Question Paper 2023 Post 21391

Bihar Police Constable Question Paper 2023 – बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी घर बैठे अपने परीक्षा की तैयारी इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं | आगे होने वाली परीक्षा में किस पाठ्यक्रम से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे नीचे दिए गए परीक्षा प्रश्न पत्रों को ध्यान से पढ़ें | आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त होगा | प्रश्न पत्र को हल करने के बाद आप सभी को इस पेज पर नीचे आंसर की भी देखने को मिलेगा | बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा से जुड़ी परीक्षा पाठ्यक्रम से जुड़ी परीक्षा प्रश्न पत्रों से जुड़ी पूरी जानकारी लेकर परीक्षा की तैयारी तेजी से करें | Bihar Police Constable Exam Question Paper 2023

Bihar Police Constable Exam Question Paper 2023

Bihar Police Constable Recruitment 2023 – 

संगठन का नाम बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल
रिक्तियों की संख्या 21391
पोस्ट कांस्टेबल
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 20/06/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 20/07/2023
नौकरी श्रेणी बिहार सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान बिहार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in/

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 नए परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुसार आप सभी को प्रश्नपत्र इस पेज पर नीचे मिलेगा बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न , या परीक्षा मॉडल पेपर का पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद सभी प्रश्नों को हल करें सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी के परीक्षा में इस प्रकार के प्रश्न आएंगे परीक्षा प्रश्न पत्रों की अच्छे से तैयारी करने वाली उम्मीदवार आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेकर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं | बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 परीक्षा प्रश्न पत्रों से संबंधित आप सभी किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं | तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं | बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 पदों का परीक्षा विभिन्न सेंटरों पर कराया जाएगा | Bihar Police Constable Exam Model Question Paper 2023

Category Wise Post Details –

Name Of Category  No.of Vacancy 
UR 8556
EWS 2140
EBC 3842
BC 2570
SC 3400
ST 228
BC Female 655
Total 21,391

Bihar Police Exam Note 2023 –

बिहार पुलिस कांस्टेबल 21391 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी महिला पुरुष अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी हमारे वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाइए आगे होने वाली परीक्षा में किस पाठ्यक्रम से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे ने परीक्षा पाठ्यक्रम में दिया गया है ,आप सभी चाहते हैं ,कि आगे होने वाली परीक्षा की तैयारी घर बैठे किया जाए तो इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र, परीक्षा मॉडल पेपर आप सभी को इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगा | इस वेबसाइट के माध्यम से दिन प्रतिदिन आप सभी को बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र प्राप्त होगा | जिसे आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल से हल करेंगे |

Selection Process –

लिखित परीक्षा

शारीरिक आवश्यकता परीक्षण

चिकित्सा परीक्षण

परिणाम की घोषणा

Bihar Police Constable Question Paper 2023 –

1. यूजीसी ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है ?
(A) 20
(B) 22
(C) 23
(D) 24
2. हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?
(A) जॉनी नैश
(B) टाटा यंग
(C) आर केली
(D) टेलर स्विफ्ट
3. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है ?
(A) राहुल सचदेवा
(B) अमिताभ चौधरी
(C) हसमुख अधिया
(D) एम. राजेश्वर राव
4. केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) शशांक भिडे
(B) अर्जुन सचदेवा
(C) नरेंद्र जाधव
(D) रघुराम राजन
5. हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) रूस
6. निम्न में से किस खिलाड़ी ने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है ?
(A) सिमोना हालेप
(B) कैरोलिना प्लिसकोवा
(C) गरबाइन मुगुरुजा
(D) सेरेना विलियम्स
7. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया ?
(A) निर्मल पुरजा
(B) अंग रीता शेरपा
(C) कामी रीता शेरपा
(D) तेन्जिंग नॉरगे
8. विश्व अल्जाइमर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 सितंबर
(B) 10 मार्च
(C) 12 जनवरी
(D) 11 जुलाई
9. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) निम्न में से किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा ?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) भूटान
(D) नेपाल
10. निम्न में से किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ?
(A) महात्मा गांधी
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) मदन मोहन मालवीय
(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल
11. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
12. हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई ?
(A) अमेरिका
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) जापान
13. फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं ?
(A) मुकेश अंबानी
(B) गौतम अडानी
(C) शिव नाडार
(D) अनिल अंबानी
14. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है ?
(A) रामविलास पासवान
(B) सत्यानंद शर्मा
(C) राजेंद्र सिंह
(D) भगवान सिंह कुशवाहा
15. विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है ?
(A) 9.6 प्रतिशत
(B) 5.6 प्रतिशत
(C) 4.6 प्रतिशत
(D) 7.6 प्रतिशत
16. युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला निम्न में से कौन बन गयीं हैं ?
(A) अवनि चतुर्वेदी
(B) मिंटी अग्रवाल
(C) भावना कंठ
(D) शिवांगी सिंह
17. विश्व डाक दिवस (World Post Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) अक्टूबर
(B) 10 जनवरी
(C) 15 मार्च
(D) 20 अप्रैल
18. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है ?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) झारखंड
19.भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है ?
(A) छह महीने
(B) आठ महीने
(C) दस महीने
(D) चार महीने
20. विश्व दृष्टि दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) सितम्बर के पहले सोमवार
(B) जनवरी के तीसरे मंगलवार
(C) मार्च के चौथे शुक्रवार
(D) अक्टूबर के दूसरे गुरुवार
21. यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 20 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
22. अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अक्टूबर
(B) 10 मार्च
(C) 12 अप्रैल
(D) 5 नवंबर
23. भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
(A) अग्नि मिसाइल
(B) आकाश मिसाइल
(C) त्रिशूल मिसाइल
(D) ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
24. अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने हाल ही में रिलायंस रिटेल में कितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है ?
(A) 1175 करोड़ रूपए
(B) 2175 करोड़ रूपए
(C) 1275 करोड़ रूपए
(D) 1875 करोड़ रूपए
25. स्विट्जरलैंड के किस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है ?
(A) स्टेन वावरिंका
(B) रोजर फेडरर
(C) नोवाक जोकोविक
(D) इनमें से कोई नहीं
26. भारत ने केन्या और किस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था ‘एयर बबल’ स्थापित की है ?
(A) भूटान
(B) जापान
(C) चीन
(D) रूस
27. ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक निम्न में से कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
(A) तेजस व्यास
(B) विनोद निगम
(C) रामेंद्र त्रिपाठी
(D) अभिलाष
28. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है ?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) दिल्ली
(D) बिहार
29. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 1 अक्टूबर
(D) 25 नवंबर
30. विश्व पोलियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 10 जनवरी
(C) 12 मार्च
(D) 25 अप्रैल
31. हाल ही में किस देश ने ‘नो मास्क, नो सर्विस’ नीति को लागू कर दिया है ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) चीन
(D) रूस
32.एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में किस देश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) चीन
33.किस राज्य सरकार ने हाल ही में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना की शुरूआत की ?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) केरल
34. आईसीसी ने राचेल हेयो फिलन्ट (वर्ष 2018 की महिला क्रिकेटर) पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
(A) स्मृति मंधाना को
(B) सोफी एक्लेस्टोन को
(C) पूनम यादव को
(D) एलिसा हीली को
35.भारत का पहला रेल मंत्री ?
(A) लाल बहादूर शास्त्री
(B) ललित नारायण मिश्र
(C) बंसी लाल
(D) जॉन मथाई
36. भारत का पहला रक्षा मंत्री ?
(A) सरदार बलदेव सिंह
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) जगजीवन राम
37. भारत का पहला वित्त मंत्री ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोरारजी देसाई
(C) आर० षणमुगम चेट्टी
(D) प्रणव मुखर्जी
38. भारत का पहला विदेश मंत्री ?
(A) लालबहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) गुलज़ारीलाल नन्दा
(D) जवाहरलाल नेहरू
39. भारत का पहला मुख्य न्यायाधीश ?
(A) हरिलाल जे कानिया
(B) एम पतंजलि शास्त्री
(C) मेहरचंद महाजन
(D) बी के मुखर्जी
40. भारत का पहला मुख्य निर्वाचन आयुक्त ?
(A) डॉ॰ नगेन्द्र सिँह
(B) सुकुमार सेन
(C) आर. के. त्रिवेदी
(D) टी. स्वामीनाथन
41. भारत का पहला मुख्य सूचना आयुक्त ?
(A) वजाहत हबीबुल्ला
(B) ए एन तिवारी
(C) सत्यानंद मिश्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
42. भारत का पहला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ?
(A) सुषमा सिंह
(B) एन० श्रीनिवास राव
(C) राजीव माथुर
(D) इनमें से कोई नहीं
43. भारत के लोकसभा के पहले अध्यक्ष ?
(A) जी० वी० मावलंकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम आजा‌द
44. भारत का पहला अटॉर्नी जनरल ?
(A) सी.के. दफ्तरी
(B) जी रामास्वामी
(C) एम.सी. सेतलवाड
(D) इनमें से कोई नहीं
45. भारत का पहला मंत्रीमंडल सचीव ?
(A) एन० आर० पिल्लै
(B) अमित शाह
(C) उमा भारती
(D) इनमें से कोई नहीं
46. भारत का पहला थल सेना अध्यक्ष ?
(A) जनरल आर.एन. थापर
(B) जनरल राजेंद्र सिंह जी
(C) जनरल के.एस. थिमैया
(D) इनमें से कोई नहीं
47. भारत का पहला वायु सेना अध्यक्ष ?
(A) एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट
(B) एयर मार्शल सर रोनाल्ड चैपमैन
(C) एयर मार्शल सर जेराल्ड गिब्स
(D) यर मार्शल एस. मुखर्जी
48. भारत का पहला नौ सेना अध्यक्ष ?
(A) एडमिरल सर मार्क पिजे
(B) वाइस एडमिरल आर० डी० कटारी
(C) रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल
(D) एडमिरल ए.के. चटर्जी
49. विश्व में अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला है ?
(A) वेलेंटीना टेरेशकोवा
(B) अमेलिया इएरहार्ट
(C) गोल्डा मेयर
(D) चंद्रिका कुमारातुंगा
50. विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला है ?
(A) बिध्या देवी भंडारी
(B) जंको तबी
(C) खालेदा ज्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
51. विश्व में ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला है ?
(A) इँदिरा गा‍न्धी
(B) सिरिमावो भंडारनायके
(C) चार्लोट कूपर
(D) इनमें से कोई नहीं
52. विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री ?
(A) सिरिमावो भंडारनायके
(B) इँदिरा गा‍न्धी
(C) प्रतिभा पटिल
(D) इनमें से कोई नहीं
53. भारत में प्रथम महिला राज्यपाल ?
(A) सुचेता कृपलानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) आनंदीबाई जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं
54. भारत में प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?
(A) सुषमा स्वराज
(B) मायावती
(C) सुचेता कृपलानी
(D) इनमें से कोई नहीं
55. भारत में प्रथम महिला लोक सभा अध्यक्ष ?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) मीरा कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
56. भारत में प्रथम महिला एयर वाइस मार्शल ?
(A) पद्मा बंदोपाध्याय
(B) तेजस्विनी सावंत
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
57. एफएटीएफ की पूर्ण सदस्यता पाने वाला पहला अरब देश कौन सा बना है ?
(A) सऊदी अरब
(B) तुर्की
(C) ओमान
(D) क़तर
58. मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 जून
(B) 1 जून
(C) 30 जून
(D) 26 जून
59. विश्व बंजारा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 5 अप्रैल
(C) 8 अप्रैल
(D) 13 अप्रैल
60. भाजपा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 मार्च
(B) 1 अप्रैल
(C) 12 मई
(D) 6 अप्रैल
61. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 4 अप्रैल
(C) 7 अप्रैल
(D) 11 अप्रैल
62. राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 3 अप्रैल
(C) 5 अप्रैल
(D) 8 अप्रैल
63. अंतरराष्ट्रीय खदान जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल B. C. D.
(B) 4 अप्रैल
(C) 7 अप्रैल
(D) 11 अप्रैल
64. हिन्दी रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 27 मार्च
(B) 13 अप्रैल
(C) 3 अप्रैल
(D) 31 मार्च
65. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मार्च
(B) 2 मई
(C) 12 अप्रैल
(D) 2 अप्रैल
66. किसी दुर्ग में 150 सैनिकों के लिए 45 दिन का खाना था। 10 दिन पश्चात, 25 सैनिक चले गए। शेष खाना कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा?
(A) 35 दिन
(B) 38 दिन
(C) 42 दिन
(D) 44 दिन
67. अ, ब और स क्रमशः एक कार्य को 12, 15 तथा 20 दिन में कर सकते हैं। तीनों एक साथ मिलकर वह कार्य करके रु 360 कमाते हैं। यदि प्रत्येक को उनके द्वारा किए गए कार्य के अनुपात में भुगतान होता है, तो ’स’ की आमदनी होगी
(A) रु 150
(B) रु 120
(C) रु 100
(D) रु 90
68. एक गाड़ी के पहिए की त्रिज्या 50 सेमी है। 1/9 सेकण्ड में 800 का कोण घूमता है। पहिए की चाल किमी/घण्टा में होगी
(A) 24.2
(B) 23.4
(C) 26.8
(D) 22.6
69. एक व्यक्ति एकसमान गति से तैरते हुए धारा की दिशा में 5 घण्टे में 20 किमी तथा इतने ही समय में धारा के विपरीत दिशा में 10 किमी तैर पाता है, तो धारा के विपरीत दिशा में 10 किमी तेर पाता है, तो धारा के बहाव की गति होगी
(A) 2 किमी/घण्टा
(B) 3 किमी/घण्टा
(C) 1 किमी/घण्टा
(D) 4 किमी/घण्टा
70. 100 से 1000 के बीच 5 से विभाज्य सभी संख्याओं का योग है
(A) 98450
(B) 96480
(C) 99540
(D) 92210
71. जब किसी संख्या को 56 से भाग देते हैं, तो शेष 29 प्राप्त होता है। यदि इसी संख्या को 8 से भाग दे, तो शेष बचेगा
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 7
72. दो द्विघातीय व्यंजकों का म.स. (x + 2) है तथा ल.स. (x3 + 2×2 – x – 2) है तब व्यंजक है
(A) x2 – 3x + 2, x2 + x – 2
(B) x2 + 3x + 2, x2 + x – 2
(C) x2 + 3x + 2, x2 – x – 2
(D) x2 – 3x + 2, x2 + x – 2
73. 9xy2 (x + y) तथा 12x2y(x2 – y2) का ल.स. होगा
(A) 12x2y(x2 – y2)
(B) 12x2y2(x2 – y2
(C) 36x2y2(x2 – y2)
(D) 30x2y2(x2 – y2)
74. एक ∆ABC में, बिन्दु D रेखा AB पर तथा बिन्दु E रेखा AC पर इस प्रकार है कि DE, BC के समान्तर है। यदि AD = 2x – 3, BD = x – 1, AE = 5x – 7 तथा EC = 2(x-1) तो x का मान है
(A) -1
(B) 1 अथवा -1/2
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं
75. दो समरूप त्रिभुज के क्षेत्रफल क्रमशः 25 वर्ग सेमी तथा 36 वर्ग सेमी हैं, तो उनकी संगत भुजाओं में अनुपात होगा
(A) 3 : 6
(B) 4 : 6
(C) 5 : 6
(D) इनमें से कोई नहीं
76. यदि चीनी का मूल्य रु15 प्रति किग्रा है, पहले चीनी के मूल्य में 20% वृद्धि की जाती है तथा फिर 20% घटा दी जाती है, तो चीनी के मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी या वृद्धि हुई?
(A) 5%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 10%
77. यदि चाय के मूल्य में 20% की बढोतरी करने पर बिक्री में 25% की कमी हो जाती है, तो आय में प्रतिशत वृद्धि या कमी क्या होगी?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
78. प्रथम लगातार 11 विषम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 10
79. कोई धन चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 6 वर्ष में तीन गुना हो जाता है, तो वह उसी दर से कितने वर्ष में 27 गुना हो जाएगा?
(A) 18 वर्ष में
(B) 12 वर्ष में
(C) 27 वर्ष में
(D) 54 वर्ष में
80. यदि ब्याज छमाही हो, तो रु 400 का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 1 1/2 वर्ष में मिश्रधन मिलेगा
(A) रु 463
(B) रु 460.50
(C) रु 463.05
(D) रु 465
81. किसी वस्तु को रु600 में बेंचने पर 25% का लाभ होता है, उसे कितने में बेंचा जाए, ताकि 10% की हानि हो?
(A) रु 400
(B) रु 380
(C) रु 360
(D) रु 390
82. एक कुर्सी को रु 165 में बेंचने से 10% का लाभ होता है। कुर्सी का क्रय मूल्य क्या है?
(A) रु 152
(B) रु 148
(C) रु 150
(D) रु 163
83. दि एक आयत की लम्बाई 2 इकाई बढ़ा दी जाए तथा चैड़ाई 2 इकाई कम कर दी जाए, तो उसका 20 वर्ग इकाई बढ़ जाता है। यदि लम्बाई 2 इकाई कम कर दी जाए तथा चैड़ाई 1 इकाई बढ़ा दी जाए, तो क्षेत्रफल 37 वर्ग इकाई कम हो जाता है। आयत का क्षेत्रफल वर्ग इकाई में है
(A) 253
(B) 168
(C) 260
(D)इनमें से कोई नहीं
84. एक वृत्त पर चार बिन्दु A,B,C,D इस प्रकार हैं कि वे एक वर्ग ABCD बनाते हैं। वृत्त का क्षेत्रफल 3850 वर्ग मी है। वर्ग का क्षेत्रफल होगा
(A) 246 मी2
(B) 1150 मी2
(C) 2450 मी2
(D) 4430 मी2
85. एक घन की कोर 20% बढ़ा दी जाती है। घन का आयतन बढ़ जाएगा
(A) 20%
(B) 72.8%
(C) 60%
(D) 80%
86. 3 सेमी, 4 सेमी कोर वाले तीन घनों को पिघलाकर एक नया घन बनाया जाता है। इस प्रकार, बने घन की कोर होगी
(A) 5√2 सेमी
(B) 3 सेमी
(C) √60 सेमी
(D) 6 सेमी
87. 90 सेमी लम्बाई तथा 60 सेमी चौड़ाई के एक कागज से दो प्रिज्म बनाए जाते हैं जिसके आधार समबाहु त्रिभुज हैं। समबाहु त्रिभुज, एक बार लम्बाई के छोर से तथा दूसरी बार चौड़ाई के छोर से बनाए जाते हैं या प्रत्येक बार दूसरा छोर प्रिज्म की ऊँचाई के रूप में प्रयुक्त होता है। 60 सेमी भुजा को ऊँचाई मानते हुए बने प्रिज्म के आयतन तथा 90 सेमी भुजा को ऊँचाई मानते हुए बने प्रिज्म के आयतन का अनुपात होगा
(A) 4 : 3
(B) 3 : 2
(C) 9 : 4
(D) इनमें से कोई नहीं
88. एक सम पिरामिड का आधार 10 सेमी भुजा वाला वर्ग है तथा इसकी ऊँचाई 12 सेमी है, तो इसका तिर्यक पृष्ठ होगा
(A) 520 सेमी2
(B) 260 सेमी2
(C) 40√61 सेमी2
(D) 80√61 सेमी2
89. 21,38,55,106 प्रत्येक में से क्या घटाया जाए कि नई संख्याएँ समानुपाती हों?
(A) 2
(B) 6
(C) 4
(D) 8
90. 15 : 19 के प्रत्येक पद में से क्या घटाया जाए कि नई संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हो जाए?
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 9
91. व्यंजन 3y2 + y2 – 19y + 6 को y – 3 से विभाजित करने पर शेषफल है
(A) 39
(B) -39
(C) 72
(D) -72
92. p के किस मान के लिए (a – 2) व्यंजन a2 – 5a + p का गुणनखण्ड है |
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 6
93. किसी व्यक्ति पर एक इंजेक्शन की प्रतिक्रिया का समय क्रमशः 0.53, 0.45, 0.50, 0.49, 0.52, 0.42 तथा 0.55 सेकण्ड पाया गया। व्यक्ति पर इंजेक्शन की प्रतिक्रिया की माध्यिका एवं समान्तर माध्य का अन्तर होगा |
(A) 0.10
(B) 0.005
(C) 0.02
(D) 0.01
94. M छात्रों की एक कक्षा के प्रति छात्र औसत अंक ‘N’ पाए गए। सत्यापन के पश्चात् दो छात्रों के अंको में त्रुटि पाई जाती है। त्रुटि निवारण के उपरान्त एक छात्र के 5 अंक बढ़े जबकि दूसरे छात्र के 7 अंक कम हुए। सभी औसत अंक होंगे |
(A) (MN-2)
(B) (MN-2) M
(C) (MN+2) M
(D) (MN+2M)

Question Paper Answer Key 2023 –

1.(D) 2.(A) 3.(D) 4.(A) 5.(D) 6.(A) 7.(B) 8.(A) 9.(B) 10.(A) 11.(B) 12.(B) 13.(A) 14.(A) 15.(A) 16.(B) 17.(A) 18.(B) 19.(A) 20.(D) 21.(C) 22.(A) 23.(D) 24.(D) 25.(A) 26.(A) 27.(D) 28.(A) 29.(C) 30.(A) 31.(B) 32.(B) 33.(A) 34.(A) 35.(D) 36.(A) 37.(C) 38.(D) 39.(A) 40.(B) 41.(A) 42.(B) 43.(A) 44.(C) 45.(A) 46.(B) 47.(A) 48.(C) 49.(A) 50.(B) 51.(C) 52.(A) 53.(B) 54.(C) 55.(B) 56.(A) 57.(A) 58.(D) 59.(C) 60.(D) 61.(C) 62.(C) 63.(C) 64.(C) 65.(D) 66.(C) 67.(B) 68.(D) 69.(C) 70.(A) 71.(B) 72.(B) 73.(C) 74.(C) 75.(C) 76.(A) 77.(A) 78.(A) 79.(A) 80.(C) 81.(C) 82.(C) 83.(A) 84.(D) 85.(B) 86.(D) 87.(B) 88.(B) 89.(C) 90.(A) 91.(A) 92.(D) 93.(D) 94.(B)

Important Dates –

Name Of Event Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 20/06/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20/07/2023
परीक्षा तिथि जल्द जारी होने वाला है |
एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा

Bihar Police Constable Exam Question Paper 2023 –

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |

प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :-

Exam Question Paper Set 1 2023
ऑनलाइन आवेदन 20/06/2023
अधिकारिक नोटिस
Exam Syllabus 2023-2024
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group

 

Updated: August 3, 2023 — 3:06 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *