Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 Notification Apply

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 – अनुमंडल कार्यालय महाराजगंज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं भगवानपुर हट दरौंदा एवं लकड़ी नवीगंज एवं कार्यपालक पदाधिकारी तथा नगर पंचायत एवं महाराजगंज से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में विकास मित्र के पद पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है | सभी योग्य उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय महाराजगंज द्वारा जारी नई भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भर्ती अधिसूचना को डाउनलोड करना होगा | 5 अप्रैल 2023 से भर्ती का आवेदन शुरू किया गया है आवेदन का अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2023 रखा गया है | अधिक जानकारी आप सभी को इस पेज पर नीचे दिए गए आर्टिकल से प्राप्त होगा | Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023

Bihar Vikas Mitra Application Form 2023 – विकास मित्र में कक्षा पांचवी पास दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का अधिसूचना जारी किया गया है | बिहार विकास मित्र में नौकरी करने का अच्छा और बड़ा मौका आया हुआ है | बिहार विकास मित्र में यदि आप सभी नौकरी करने का सपना देखे हैं तो इस पेज पर नीचे दिए गए हर एक आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें तथा नीचे दिए गए आवेदन आर्टिकल को पढ़कर अपना फॉर्म आवेदन करें | इस भर्ती का आवेदन बिहार के निर्धारित महादलित परिवार जाति बहुलता से किए जाएंगे | जिस भी पंचायत समिति का चयन किया जाएगा उसी पंचायत के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जाएगा | पंचायत के बाहर के आवेदक का चयन नहीं किया जाएगा | बिहार विकास मित्र 2023 का आवेदन केवल योग्य उम्मीदवार ही कर सकते हैं | Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 Notification

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 –

संगठन बिहार विकास मित्र 2023
कुल रिक्तियां
 स्थान सभी राज्यों के लिए है
पद का नाम विभिन्न
आधिकारिक वेबसाइट siwan.nic.in/
मोड लागू करना ऑफलाइन
आवेदन तिथि 05/04/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 28/04/2023

नोट – भारतवासी महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार यदि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं | सभी भारतवासियों को सूचित किया जाता है कि किसी को भी नौकरी खोजने की आवश्यकता नहीं है | इस पेज के माध्यम से सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले दी जाती है | यदि महिला पुरुष घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो इस पेज के माध्यम से जुड़े रहे, बीते हुए वर्ष में लगभग 1200 महिला पुरुष उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी इस पेज के माध्यम से प्राप्त हुआ है | आने वाले सरकारी नौकरी ,सरकारी परीक्षा, रिजल्ट ,सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, की जानकारी सही और सटीक सबसे पहले सभी राज्य के अभ्यर्थियों को इस पेज के माध्यम से प्राप्त होगा |

Age Limit –

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखा गया है | आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 तक की जाएगी |

Eligibilities –

जिस पंचायत से विकास मित्र का चयन किया गया है, उसी पंचायत के निवासी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। किसी भी स्थिति में पंचायतों के बहिर्वाह का चयन नहीं किया जाएगा।

योग्यता का योग्यता न्यूनतम मैट्रिक या समकक्ष होगा। मैट्रिक या समकक्ष में सबसे अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले का चयन किया जाएगा। चयन में मैट्रिक या समकक्ष से संबंधित पात्रता योग्यताओं को अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा। विकास मित्र के चयन में योग्यता योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने की स्थिति में विशिष्ट प्रकार से चयन किया जा सकता है।

(ए)-नान मैट्रिक

(b) -नवम् वर्ग पास

(c)-अष्टम वर्ग पास

(डी) – सप्तम वर्ग पास

(ई) – कक्षा वर्ग पास

(f)-पाँचवा वर्ग पास।

Important Notice –

पहले गैर मैट्रिक फिर नौवीं पास का चयन इसी क्रम में निम्न क्रम में किया जायेगा। यदि महिलाओं के पास शैक्षणिक योग्यता नहीं है तो साक्षर होने पर भी उनका चयन किया जाएगा। बशर्ते वे अक्षर योजना और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हों और सामाजिक कार्यों में प्रगतिशील सक्रिय महिला हों।

विकास-मित्र को शासकीय सेवक नहीं माना जायेगा एवं नियोजन के पश्चात् यदि उसका चरित्र एवं कार्य असंतोषजनक हो तो उपखण्ड अधिकारी अथवा जिला परियोजना अधिकारी की संस्तुति पर जिला अधिकारी की सम्मति प्राप्त कर , नियोजन समाप्त करने की कार्यवाही जिला परियोजना अधिकारी द्वारा की जायेगी।

संविदा आधारित रोजगार विकास मित्र द्वारा दी गई सूचना/प्रमाण पत्र असत्य पाये जाने पर उनका नियोजन निरस्त कर दिया जायेगा।

विकास मित्रों को 60 वर्षों के कार्य के लिए अनुबंध के आधार पर नियोजित किया जाएगा।

Selection Process –

चयन सूची/दस्तावेजों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की अनुपलब्धता/अनुदान न होने की स्थिति में अभ्यर्थी के नियोजन हेतु चयन समिति (विकास-मित्र), महराजगंज की कार्यवाही की जायेगी। उसके नीचे स्थान दिया।

Important Dates –

Name Of Event  Dates 
Application form received for Vikas Mitra Niyojan at vacant places 05/04/2023

28/04/2023

preparation of cloud list and Publication in Block/Panchayat. 04/05/2023
Preparation and approval of selection list. 08/05/2023
Receiving objection on the selection list and resolving the planning list Publication  09/05/2023

15/05/2023

Distribution of employment letter, oath-taking and orientation workshop. Divisional Welfare Officer 18/05/2023

How To Apply –

आवेदन पत्र केवल हाथों-हाथ ही संबंधित कार्यालय में स्वीकार किये जायेगें। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन / डाक या किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा । प्रस्ताव :- 2- अनुमण्डलीय चयन समिति विकास मित्र, महाराजगंज की दिनांक – 15.03.2023 को सम्पन्न बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार विकास मित्र पद पर नियोजन हेतु समय-सारणी निम्नवत् होगा

वेदन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत महराजगंज द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे. आवेदन पत्र आवश्यकता के अनुसार संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, महराजगंज अभ्यर्थी को नि:शुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध करायेगा. आवेदन पत्र के साथ निवास, जाति एवं नवीनतम चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

जरुरी लिंक :-

आवेदन ऑफलाइन 2023
 अधिकारिक सूचना
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: April 12, 2023 — 5:07 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *