BPSC APO Recruitment 2022 बीपीएससी एपीओ भर्ती 2022

BPSC APO Recruitment 2022 – बीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | भर्ती का नोटिफिकेशन 16 सितंबर 2022 को जारी हुआ है | बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर आवेदन किया जाएगा | बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुल 553 पदों पर आवेदन मांगा है बिहार एपीओ भर्ती 2022 का रजिस्ट्रेशन चलेगा | बिहार एपीओ भर्ती 2022 से जुड़ी सभी प्रकार के नोटिफिकेशन आवेदकों को नीचे दिए गए लिंको से प्राप्त कर लेना होगा | बिहार एपीओ में कार्य करने का अच्छा और बड़ा मौका सभी इच्छुक उमीदवार के सामने आ चुका है | बीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन अभ्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें | BPSC APO Recruitment 2022

BPSC APO Recruitment 2022 – बीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 का आवेदन केवल आवेदन के पात्रों में द्वार ही करेंगे | आवेदक की योग्यता एवं आवेदक की आयु ,तथा आवेदक का आवेदन शुल्क ,आवेदक की सैलरी ,आवेदक का चयन प्रक्रिया ,भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस पेज पर क्रमबद्ध तरीके से उपलब्ध है | बीपीएससी एपीओ फॉर्म का आवेदन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके करना होगा | बीपीएससी एपीओ फॉर्म का आवेदन आवेदकों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पूरा करना होगा | किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन समाप्त होने के बाद आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा | महिला पुरुष दोनों अभ्यार्थी बीपीएससी एपीओ भर्ती नोटिफिकेशन की जांच करने के बाद ही फॉर्म का आवेदन करेंगे | फॉर्म आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद अभ्यार्थी आवेदन किए गए पंजीकरण का प्रिंटआउट जरूर निकाल ले | बीपीएससी एपीओ भर्ती 2022 का आवेदन नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को पढ़कर अभ्यार्थी करेंगे | ताकि किसी भी प्रकार का आवेदन करते समय गलती ना हो | BPSC APO Recruitment 2022

BPSC APO Recruitment 2022

BPSC APO Recruitment 2022 –

विभाग का नाम बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद नाम सहायक प्रोफेसर
कुल पद पद – 553
भरने की प्रकृति ऑनलाइन
आवेदन तिथि 21/09/2022
आवेदन की अंतिम तिथि 07/10/2022
 स्थान बिहार
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/

नोटिस  – जो उम्मीदवार सभी निजी और सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं, उन्हें कहीं और खोजने की ज़रूरत नहीं है, आपको इस वेबसाइट से ही सभी प्रकार की सरकारी और निजी नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी। यहां पर आपको रिजल्ट की जानकारी भी दी जा रही है. आपको इस पेज पर नई भर्ती से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी और आप सभी इस पेज पर विजिट करते रहें और चेक करते रहें | BPSC APO Recruitment 2022

Eligibilities –

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक और नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विधि स्नातक की वह डिग्री होगी जो अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए निबंधन हेतु अनिवार्य है । BPSC APO Recruitment 2022

Age –

उम्र सीमा – दिनांक -01.08.2019 को न्यूनतम 21 वर्ष , अधिकतम अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष , पिछड़ा वर्ग , अत्यन्त पिछड़ा वर्ग , पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति ( पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष । BPSC APO Recruitment 2022

( i ) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग , बिहार के पत्रांक- 212 , दिनांक- 23.01.2006 के आलोक में वैसे उम्मीदवार जो अंतिम विज्ञापन / परीक्षा के समय उम्र के आधार पर पात्रता रखते थे , जो दिनांक 01.08.2013 से 01.08.2019 तक की अवधि में अधिकतम उम्र सीमा से अधिक उम्र के हो गये हैं , भी प्रस्तुत विज्ञापन के लिए सुपात्र होंगे , बशर्ते वे अन्य अर्हताएँ पूरी करते हों ।

( ii ) कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग , बिहार के संकल्प ज्ञापांक -2374 , दिनांक -16.07.2007 के आलोक में बिहार सरकार के ऐसे सरकारी सेवक , जो तीन वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों , को उच्चतर वेतनमान की सेवा / संवर्ग में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 05 ( पाँच ) वर्ष की छूट अनुमान्य है । बिहार सरकार के नियमित सरकारी सेवक को आयु सीमा में छूट का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा , जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए कि अभ्यर्थी बिहार सरकार के नियमित सरकारी सेवक हैं , जिन्होने निरंतर तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर लिया है । –

Selection Process –

  • आवेदकों का चयन प्रक्रिया नियुक्ति प्रीमियम तथा मेंस और फाइनल इंटरव्यू के 3 चरणों के बाद किया जाएगा | BPSC APO Recruitment 2022
  • मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य होगा । मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी । अंतिम मेधा सूची में समान प्राप्तांक होने की स्थिति में जिस उम्मीदवार को मुख्य ( लिखित ) परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त है उसे मेघाक्रम में उपर रखा जायेगा । मुख्य ( लिखित ) परीक्षा के प्राप्तांक समान होने की स्थिति में वैकल्पिक विषय के प्राप्तांक के अनुसार मेधाक्रम निर्धारित किया जायेगा , वैकल्पिक विषय का प्राप्तांक समान होने की स्थिति में उम्मीदवार की जन्म तिथि के आधार पर अधिक उम्र तथा जन्म तिथि समान होने पर उम्मदीवारों के नाम को दवेनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार मेघाक्रम में स्थान दिया जायेगा ।

Application Fee –

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 / – ( सात सौ पचास ) रूपये केवल बिहार बिहार जनजाति के लिए राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित 200 / – ( दो सौ रूपये बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी ( आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की ) महिला उम्मीदवारों के लिए- 200 / – ( दो सौ ) रूपये दिव्यांग अभ्यर्थियों ( 40 % या उससे अधिक ) के लिए 200 / – ( दो सौ ) रूपये अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 750 / – ( सात सौ पचास ) रूपये | BPSC APO Recruitment 2022

Important Dates –

Event Name Dates 
ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि 21/09/2022
ऑनलाइन आवेदन समापन तिथि 07/10/2022

आवेदन से संबंधित जानकारी –

ऑनलाईन आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश : 1. ऑनलाईन आवेदन में अंकित Email – Id , Mobile No तथा प्राप्त User Name एवं Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेवारी होगी । इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे । 2. किसी भी तरह की कठिनाई होने पर विज्ञापन देखा जा सकता है तथा दिए गए कार्यालय अवधि सोमवार से शुक्रवार ( राजपत्रित अवकाश को छोड़कर ) तक 10:00 बजे पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक निम्नलिखित हेल्प लाइन नम्बर ( दूरभाष संख्या ) पर संपर्क किया जा सकता है । Mob No- 9297739013 | BPSC APO Recruitment 2022

How To Apply –

ऑनलाईन आवेदन कैसे करें –

1. प्रारम्भिक परीक्षा में सफल www.onlinebpsc.bihar.gov.in कर Online Payment के बटन पर क्लिक करते हुए भुगतान करेंगे ।

2. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात् आवेदक को Dashboard पर Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया करेंगे । आवेदन प्रपत्र में कतिपय ( कुछ ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे , जिसे आवेदक द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के समय भरा गया है । आवेदन प्रपत्र में शेष खाली बॉक्स आवेदक भरेंगे । उम्मीदवार / आवेदक बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाईट पर अपने प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त Username & Password से Login

3. आवेदन को ” Submit ” करने से पहले आवेदक यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी विवरणी / सूचनाएँ जो आवेदक द्वारा दी गयी है , वह सही एवं सुस्पष्ट है क्योंकि एक बार फार्म Submit करने के बाद किसी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है । आवेदक पूरी तरह से संतुष्ट होने के उपरान्त ही Submit बटन पर क्लिक करेंगें ।

4. Form को ” Submit ” करने के बाद आवेदक पुन : Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध टैब Download filled Application ” से मुख्य परीक्षा का भरा हुआ आवेदन डाउनलोड करेंगें । आवेदक यह भी सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किये गए हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration Number , Bar Code एवं Submitted Application Number अंकित है । हार्ड कॉपी पर Registration Number , Bar Code एवं Submitted Application Number में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा । BPSC APO Recruitment 2022

जरुरी लिंक :- 

अप्लाई ऑनलाइन 2022 21/09/2022
शॉर्ट नोटिफिकेशन
अधिकारिक सूचना 2022
ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पीडीएफ
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
Updated: September 19, 2022 — 7:47 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *