CRPF Head Constable ASI Exam Question Paper Set 4 2023 Model Paper Check

CRPF Head Constable ASI Exam Question Paper Set 4 2023 – सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 2023 PET,PST का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा | लिखित परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार भाग लेंगे | जो PET, PST पास किए होंगे महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार CRPF HC,ASI Recruitment 2023 का फॉर्म आवेदन कर अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ,तो परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नों का लेवल क्या रहेगा | आप सभी इस पेज पर नीचे देख सकते हैं | आगे होने वाली सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी सभी राज्य के उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से करेंगे | महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप हल करें | इस प्रकार के प्रश्न आप सभी के परीक्षा में पूछे जाएंगे | CRPF Head Constable ASI Exam Model Question Paper 2023

CRPF Head Constable ASI Exam Question Paper Set 4 2023

CRPF Head Constable ASI Recruitment 2023 –

आर्टिकल का नामसीआरपीएफ हेड कांस्टेबल तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
कार्य का प्रकारसीआरपीएफ
पद के नामहेड कांस्टेबल तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
कुल पद1458
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
आवेदन तिथि04/01/2023
आवेदन की अंतिम तिथि25/01/2023
ऑफिसियल नोटिसhttps://crpf.gov.in/
रिजल्टमार्च महीने के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह

नोट – भारतवासी महिला तथा पुरुष दोनों उम्मीदवार यदि सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं | सभी भारतवासियों को सूचित किया जाता है कि किसी को भी नौकरी खोजने की आवश्यकता नहीं है | इस पेज के माध्यम से सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले दी जाती है | यदि महिला पुरुष घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो इस पेज के माध्यम से जुड़े रहे, बीते हुए वर्ष में लगभग 1200 महिला पुरुष उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी इस पेज के माध्यम से प्राप्त हुआ है | आने वाले सरकारी नौकरी ,सरकारी परीक्षा, रिजल्ट ,सरकारी भर्ती नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, की जानकारी सही और सटीक सबसे पहले सभी राज्य के अभ्यर्थियों को इस पेज के माध्यम से प्राप्त होगा |

CRPF HC ASI Exam 2023 –

CRPF Head Constable ASI Question Paper PDF 2023 – सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को परीक्षा प्रश्न पत्र दिन प्रतिदिन मिलता रहेगा | आप सभी प्रश्न पत्रों को अच्छे से हल करें | प्रश्न पत्र पढ़ने के बाद आप सभी प्रश्नपत्र का Answer नीचे चेक कर सकते हैं | आप सभी को प्रश्न पत्रों की जानकारी expert examiner के द्वारा दी जा रही है | CRPF HC,ASI 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद आप सभी का परीक्षा कुछ दिनों में सफलतापूर्वक विभिन्न सेंटरों पर करा लिया जाएगा | आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल से इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट हो रही परीक्षा प्रश्नों को हल करें ,तथा परीक्षा प्रश्न के बारे में आप सभी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | CRPF HC And ASI Question Paper With Answer Key 2023,CRPF HC Exam Model Paper 2023

CRPF Head Constable ASI Question Paper 2023 –

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 2023 परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है ,कि आप सभी उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाएं और इस वेबसाइट पर अपडेट हो रही दिन प्रतिदिन परीक्षा प्रश्न पत्रों को हल करें | क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाएं ,आप सभी आगे होने वाली परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं | क्योंकि इस पेज पर अपडेट होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र एक्सपोर्ट के द्वारा अपडेट किया जा रहा है | पाठ्यक्रमों के अनुसार आगे होने वाली परीक्षाओं का प्रश्न पत्र दिन प्रतिदिन आप सभी को इस पेज पर मिलता रहेगा |

CRPF HC ASI Question Paper 2023 –

(1) किस देवता के लिए ऋग्वेद में ‘पुरंदर’ शब्द का प्रयोग हुआ है ?
(a) इंद्र
(b) अग्नि
(c) वरुण
(d) सोम
(2) ‘शुल्व सूत्र’ किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?
(a) ज्यामिति
(b) ज्योतिष
(c) गणित
(d) खगोल
(3). ‘असतो मा सदगमय कहाँ से लिया गया है ?
(a) [ऋग्वेद
(b) पजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
(4) आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे-
(a) सामातट में
(b) प्रागज्योतिष में
(c) पंजाब में
(d) पांचाल में(5) सूची-1 की सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (वेद) सूची-II (यज्ञकर्ता)
A. ऋग्वेद 1होता / होतृ
B. यजुर्वेद 2 अध्वयु
C. सामवेद 3. उद्गाता / उद्गातृ
D. अथर्ववेद 4. ब्रह्मा(6) वेदों को ‘अपौरुषेय’ क्यों कहा गया है ?
(a) क्योंकि वेदों की रचना देवताओं द्वारा की गई है
(b) क्योंकि वेदों की रचना पुरुषों द्वारा की गई है
(c) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है।
(d) इनमें से कोई नहीं
(7) वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक,
(a) कपिल
(b) अक्षपाद गौतम
(c) बुद्ध
(d) पतंजलि
(8) मीमांसा या पूर्व-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है-
(a) जैमिनी
(b) बादरायण
(c) कपिल
(d) गौतम
(9) वेदांत या उत्तर-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(a) जैमिनी
(c) बुद्ध
(b) बादरायण
(d) महावीर
(10) ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ? (a) सातवाँ मंडल
(b) आठवाँ मंडल
(c)नौवाँ मंडल
(d) दसवाँ मंडल
(11) प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध-बाशराज युद्ध किस नदी के तट पर हा गया ?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
(12) धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c)-1/6
(d) 1/8
(13) 800 ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
(a) ब्राह्मण युग
(b) सूत्र पुग
(c) रामायण बुग
(d) महाभारत युग
भारतीय
(14). किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उदित हुयी ?
(a) ऋग्वैदिक काल में
(b) उत्तर वैदिक काल में
(c) उत्तर- गुप्त काल में
(d) धर्मशास्त्र के काल में
(15). एशिया माइनर स्थित बोगाजकोई का महत्त्व इसलिए है कि

(a) वहाँ जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं, उनमें 4 वैदिक देवताओं-इन्द्र, वरुण, मित्र, नासत्य का उल्लेख मिलता है
(b) मध्य एशिया व तिब्बत के बीच एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था
(c) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) गायत्री मंत्र (देवी सवितृ को संबोधित) किस पुस्तक में मिलता है ?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) उपनिषद्
(d) भगवद्गीता
(17) न्यायदर्शन को प्रचारित किया था-
(a) चार्वाक ने
(b) गौतम ने
(c) कपिल ने
(d) जैमिनी ने
(18) प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे-
(a) स्वर्ण आभूषण (c) ताँबे के सिक्के
(b) गायें
(c) ताँबे के सिक्के
(d) चाँदी के सिक्के
(20) योग दर्शन के प्रतिपादक हैं-
(A) पतंजलि
(b) गीतम
(c) जैमिनी
(d) शंकराचार्य
(21) उपनिषद् पुस्तकें हैं—
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर

Answer Key Check –

1a ,2a ,3a ,4c ,5a ,6a ,7c ,8a ,9b ,10c ,11d ,12c ,13a ,14d ,15à ,16a 17b 18a ,19a ,20
Salary –
PostPay levelPay Matrix 
Assistant Sub Inspector (Steno)05Rs,29,200-92,300
Head Constable (Ministerial)04Rs,25,500-81,100

Selection Process –

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट (स्टेनो के लिए)
दस्तावेज़ सत्यापन

Important Dates –

Event NameDates 
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि04/01/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25/01/2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी15/02/2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट की अनुसूची (अस्थायी)22-28 Feb 2023
उत्तर कुंजी17/03/2023
रिजल्ट04/2023

CRPF Exam Preparation Question Paper 2023 –

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |

प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :- 

Exam Question Paper Set 4 2023
Exam Question Paper Set 3 2023
Exam Question Paper Set 2 2023
Exam Question Paper Set 1 2023
Result Download 2023 Soon
Expected Cut Off 2023
Answer Key Download 2023
Admit Card Download
ऑनलाइन आवेदन 2023
Physical Test Full Details 2023
Exam Syllabus 2023 PDF Download
ऑफिसियल नोटिस / New Official Notice 
ऑफिशियल वेबसाइट
Telegram Join Link
WhatsApp Group

 

Updated: May 26, 2023 — 3:13 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *