Table of Contents
Independence Day Speech 2023 – 15 अगस्त के शुभ अवसर पर भारत का हर एक नागरिक या हर एक बच्चा अपने स्कूल या कॉलेज या संस्थाओं या विभिन्न आश्रमों में भाषण देते हैं | ऐसे में आप सभी के लिए एक भाषण अपने देश के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी बोलेंगे | 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से एक भाषण मिलेगा | जिसे आप सभी 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अपने स्कूल कॉलेज या विभिन्न जगहों पर बोल सकते हैं | यह भाषण अपने मातृभूमि के लिए है | Independence Day 2023 Speech for Students and Teachers,Independence Day Speech in Hindi and English
Azadi Ka Amrit Mahotsav 2023 – Overview
प्रतियोगिता तिथि | 15 अगस्त 2023 |
घटना के प्रकार | राष्ट्रीय कार्यक्रम |
भाषण | हिंदी भाषा में |
आजादी कब मिली | 15 अगस्त 1947 |
Independence Day Speech in English – In today’s time, children participate in speech in every school and college or institution. Children who are participating in speech in their college or different places on the auspicious occasion of 15th August, then a small speech for all of you is available below on this page or you will get the speech in Hindi language easily. After reading for 5 minutes, you can say that on August 15, 1947, our country became independent, what incidents happened at the time of independence, how many calamities came, their leaves have been attached in this speech. Independence Day Speech in Hindi
Independence Day Short Speech 2023 –
धन्य है वह माता जिसने ऐसा दूध पिलाया था धन्य है ,वह माता जिसने ऐसा दूध पिलाया था जिस उम्र में तुम हाशिनाओ से करते हो दिल्लगी उसने वतन से दिल लगाया था और मौत का नाम सुनकर तुम्हारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं ,वो मौत को सामने देखकर भी मुस्कुराया था | Blessed is the mother who fed such milk, blessed is the mother who fed such milk. At the age when you flirt with Hashina, he had attached his heart to the country and you get goosebumps on hearing the name of death. He smiled even after seeing death in front of him. सब पैसों को दिलों में भर बैठे तो कोई लड़कियों के नाम जिंदगी कर बैठे पर न जाने कैसे लोग थे | वो जो इस वतन के खातिर मार बैठे | If all the money was filled in the heart, then some would sacrifice their life in the name of girls, but don’t know what kind of people were there who killed for the sake of this country. कुछ तो खास है ,इस मिट्टी में एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते ,यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नही जाते देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में | There is something special in this soil, there is a different feeling in this soil, it does not go to death laughing just like that, it does not go to death laughing just like that, there is a thirst for patriotism in this soil. |
स्वतंत्रता दिवस भाषण 2023 –
राहों में अंजाम जिसका कल आगाज आएगा लिख रहा हूं ,मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहूं या ना रहूं मैं रहूं मै रही या ना रहूं पर यह वादा है | तुमसे मेरा वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा मरने वालों का सैलाब आयेगा स्वाधीनता दिवस पर उपस्थित माननीय प्रधानाचार्य जी ,उपस्थित, शिक्षक गण एवं मेरे प्यारे सहपाठियों आज 15 अगस्त का दिन है | आज मैं अपने शब्दों से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी भाषण प्रस्तुत करने जा रहा हू | अपनी पूरी स्कूल में उपस्थित होने पर आप सब का हार्दिक अभिनंदन करती या करता हूं | आज मुझे देशभक्ति से अपने विचार आपके समक्ष व्यक्त करने का शुभ अवसर प्राप्त कर अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है ,जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज स्वतंत्रता दिवस को पूरे भारतवर्ष में स्कूल ,कॉलेज ,संस्थाओं ,गांव, नगरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए बड़े ही हर्षोल्लाह उत्साह उमंग और गर्व के साथ मनाया जा रहा है क्योंकि इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था अब जरा बढ़ते हैं | इस आजादी की ओर तो दोस्तों आजादी का मतलब वही समझ सकता है जिसने कभी गुलामी की हो सोचो हम कितने भाग्यशाली हैं | जो स्वतंत्र भारत में हमारा जन्म हुआ और आज हम खुली सांस ले रहे हैं | तो दोस्तों यह जो हमें आजादी मिली है यह मुफ्त में नहीं मिली है ना जाने कितने घरों के चिराग बुझ होंगे कितनी सुहागानों की चूड़ियां टूटी होगी | माथे का सिंदूर मिटा होगा कितनी माओ के आंचल सुन पड़े होंगे कितनी आंगन की किलकारियां खत्म हुई होगी यह सोचकर ही सांस थम सी जाती है तो जरा सोचिए हमारे उन वीर वीरांगनाओं के बारे में हमारे बड़े बुजुर्गों के बारे में जिन्होंने लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजी हुकूमत की वीडियो को सह होगा जन्म तो अपनी मातृभूमि में लिया आंचल की छांव में अब बना थी पर मानो भीख में दिया जाता था | सोचो यह सब उन्होंने कैसे सह होगा पर कहते हैं | ना की पाप का घड़ा जब भर जाता है तो हो जरूर फूटता है अंग्रेजों के पाप का घड़ा भर चुका था और फिर क्या गूंज उठा अंग्रेजी हुकूमत पर हमारे वीर सपूतों का नगाड़ा हाथ में मसाले जलते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की और कुछ यूं बड़े की पीछे मुड़कर देखने की गुंजाइश ही नहीं छोड़ी पूरा देश एकजुट होकर अंग्रेजी हुकूमत की जंजीरों को विध्वंस करते हुए मातृभूमि को यह कसम देते हुए कह उठा जब मैं मरू तो इस मिट्टी में मिला देना मेरी राख को जब मैं मरू तो इस मिट्टी में मिला देना मेरी राख को अपने सीने में दवाई बैठा हूं देश के लिए कुछ कर गुजरने की आग को, कमजोर नहीं है मां कमजोर नहीं है तेरे यह लाल मां कमजोर नहीं है तेरे यह लाल अपने लहू से धोएंगे तेरे दामन के हरदा को तेरे दामन के हरदा को इस तरह हमारे इन वीर वीरांगनाओं ने हमारी मातृभूमि को अपने लहू से सींचा और सन 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी दिलवाई इस बात में कोई संदेह नहीं आजादी के बाद हमारे देश ने विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति की है और आगे भी अपना भारत प्रकृति के क्षेत्र में अग्रसर रहेगा | यहीं से मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं ,जय हिंद, जय भारत ,भारत माता की जय | |
Independence Day Speech English 2023 –
I am writing the result of which will start tomorrow, every drop of my blood will bring revolution whether I live or not, whether I live or not, but this is a promise. Due to you, there will be a flood of people who die for my country Today I am going to present Hindi speech on Independence Day to all of you with my own words. I heartily congratulate all of you for being present in my entire school. Today, I am feeling very happy to get an auspicious opportunity to express my thoughts in front of you from patriotism, as we all know that today on Independence Day, the national flag is hoisted in schools, colleges, institutions, villages, cities all over India. It is being celebrated with great joy, enthusiasm and pride, because on this day our country got independence, now let’s grow a little. Towards this freedom, friends, only those who have ever been in slavery can understand the meaning of freedom, think how lucky we are. We were born in independent India and today we are breathing freely. So friends, this freedom that we have got, it is not given for free, don’t know how many houses’ lamps must have been extinguished, how many beautiful women’s bangles must have been broken. The vermilion of the forehead must have been removed, how many Mao’s laps must have been heard, how many courtyards must have ended, the breath stops just thinking about it, then just think about our brave heroines, about our elders who fought the British rule for almost 200 years. The video of ‘Sah Hoga’ was born in its motherland, was now made in the shade of Aanchal, but as if it was given in alms. Think how he must have endured all this but says | No, when the pot of sin gets filled, it definitely explodes. Leaving no room to look back, the whole country unitedly broke the chains of the British rule and vowed to the motherland that when I die, mix my ashes in this soil. When I die, mix my ashes in this soil. I have medicine in my chest to do something for the country, to pass the fire, mother is not weak, your son is not weak, mother is not weak, your sons will wash with their blood, every time of your hem, every time of your hem like this These brave women of ours irrigated our motherland with their blood and got freedom for the country on 15 August 1947. There is no doubt about this. Will keep moving forward. From here I stop my speech Jai Hind Jai Bharat Bharat Mata Ki Jai |
Independence Day Speech In Hindi
Independence Day Speech In English
Har Ghar Tiranga 2023 Online Booking, Images, Drawings, Poster