Indian Army Agniveer Yojana 2023 Agneepath Bharti 2023

Army Agniveer Yojana 2023 – भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है । इस योजना के माध्यम से जो भी जवान युवा इस भारतीय सेना मे जाना चाहते है ,वह इसमें भर्ती हो सकते है और अपना सपना पुरा कर सकते है। अग्निपथ योजना के माध्यम से तीनो भी सेना जल सेना, वायु सेना, थल सेना योजना में भाग ले सकती है | और इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर युवा को सेना मे भर्ती ली जाने वाली है | यह योजना डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा राजनाथ सिंह द्वारा और तीनों सेनाओं के प्रमुख द्वारा शुरू की गई है | इस योजना के अंतर्गत युवा वो 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 4 साल की ड्यूटी दी जायेगी | इस योजना की घोषणा डिफेंस मिनिस्टर ने 2022 में की गई थी। यह भर्ती अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत ली जाएगी और इसमें केवल और केवल 4 साल की ड्यूटी की जाएगी | जिसमें सेना बस 4 साल तक ड्यूटी करेगा। इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए नीति किया जाएगा और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी | Indian Army Agniveer Yojana 2023

Indian Army Agniveer Yojana 2023

Agneepath Yojana 2023 –

संगठन का नाम अग्निपथ योजना 2023
उद्देश्य भारत के युवाओं को जल सेना, वायु सेना, थलसेना में भर्ती कराना है,
राज्य का नाम सभी राज्य के अभ्यर्थी के लिए है
योजना का शुभारंभ भारत सरकार
विभाग राज्य सरकार / केंद्र सरकार
वेबसाइट agniveernavy, joinindianarmy.nic.in,

Agnipath Agniveer Yojana 2023 – पहले साल मे युवाओ को 4.76 लाख तक का पैकेज दिया जाएगा | और यही पैकेज 4 वर्ष बढ़कर 9.92 लाख तक चला जाएगा | 4 साल ड्यूटी हो जाने के बाद उनको निकालते समय 11.71 लाख की धनराशि दी जायेगी और इस रक्कम पर सरकार कोई भी टैक्स नही लगायेगी | इसी आशा के साथ युवक की ड्यूटी कैसी भयानक जगह पर लगती है ,तो उन्हें बता भी दिया जाएगा | अग्निवीर 48 लाख तक का बीमा भी निकल कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत अगर 4 साल के दौरान अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है, तो उसे परिवार को 10000000 मुआवजा देकर उनके परिवार सहायता प्रदान करती है | जो भी युवा इस अग्निपथ योजना का लाभ उठाना चाहता है | तो इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इस योजना के लाभार्थी की आयु 17.5 से 23 साल तक होनी चाहिए। और इस योजना के लाभार्थी कौन दसवीं कक्षा में कम से कम 45% होने चाहिए | सूचना के तहत युवा ड्यूटी करते समय भी उसकी पढ़ाई पूरी कर सकता है और इस कार्य में सरकार उसको प्रोत्साहन देती है | Agneepath Scheme 2023

अग्नीपथ योजना की मुख्य विशेषता –

  • सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की गई है ,ताकि देश के सभी युवा जो अग्निपथ योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वह इस योजना का लाभ उठाकर सेना में भर्ती हो सकते हैं |
  • अग्नीपथ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि थल सेना वायु सेना तथा जल सेना में दादा पैमाने पर जवानों को भर्ती करना |
  • अग्नीपथ योजना को अग्निवीर के अंतर्गत भर्ती की जाएंगी और भर्ती की जाने वाले जवान युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा |
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत जवान सिर्फ 4 साल तक ड्यूटी करेगा |
  • अग्नीपथ योजना की शुरुआत डिफेंस मिनिस्टर रघुनाथ सिंह तीनों सेनाओं के प्रमुखों द्वारा की गई है |

अग्नीपथ योजना के मुख्य लाभ –

  • इस योजना के अंतर्गत जवानी की ड्यूटी भयानक जगह लगती है ,तो उन्हें मुआवजा के तौर पर भत्ता दिया जायेगा |
  • सरकार इस योजना के तहत अग्नि वीर जवानों को 48 लाख तक का मृत्यु बीमा भी निकाल कर देता है |
  • अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अगर अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को मुआवजा के तौर पर 10000000 रुपए प्रदान किए जाएंगे |
  • अग्नीपथ योजना के लाभार्थियों 10 वी 12 वीं पास होना अनिवार्य है |
  • हर प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बने इस विचार से इस योजना की शुरुआत की गई है |
  • अग्नीपथ योजना के माध्यम से देश का जीवन स्तर बढ़ाना है |

Required Documents –

लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
लाभार्थी का आयात प्रमाण पत्र
लाभार्थी का आधार नंबर
लाभार्थी की ईमेल आईडी
लाभार्थी की दसवीं बारहवीं का मार्कशीट
लाभार्थी का मेडिकल सर्टिफिकेट
लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र
लाभार्थी का मोबाइल नंबर
लाभार्थी के पासपोर्ट साइज फोटो

Eligibilities –

Post Name Indian Army Agnipath Agniveer Qualification
Agniveer General Duty (GD) All Arms Class 10th Matric with45% Marks and Minimum 33% in Each Subject.
Agniveer Technical (All Arms) 10+2 Intermediate Exam in Science Stream with Physics, Chemistry, Maths and English with Minimum 50% Marks in Aggregate and 40% in Each Subject.
Agniveer Clerk / Store Keeper (Technical) All Arms 10+2 Intermediate in Any Stream with Minimum 60% Marks Aggregate and Minimum 50% Marks in Each Subject.
Agniveer Tradesman 10th Pass Class 10th High School Exam Passed in Any Recognized Board in India. Minimum 33% in Each Subject.
Agniveer Tradesman 8th Pass ·   Class 8th Eight Exam Passed in Any Recognized Board in India. Minimum 33% in Each Subject

Salary –

1st Year Rs. 30,000 /- Per Month (In Hand Rs. 21,000 /-
2nd Year Rs. 33,000 /- Per Month (In Hand Rs. 23,100 /-
3rd Year Rs. 36,500 /- Per Month (In Hand Rs. 25,580 /-
4rd Year Rs. 40,000 /- Per Month (In Hand Rs. 28,000 /-

मृत्यु होने की स्थिति में प्रदान किए जाने वाले लाभ –

कैटेगरी अग्निवीरों को प्रदान किए जाने वाले लाभ
Duty के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवर44 लाख की एकमुश्त राशिपूरे 4 साल पूरा होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा
सामान्य मृत्यु होने की स्थिति में 48 लाख का इंश्योरेंस कवरअग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ
Duty के कारण Disability होने की स्थिति में एकमुश्त राशि 44/25/15 लाख डिसेबिलिटी 100/75/50 प्रतिशत के आधार पर।पूरे 4 साल पूरे होने तक का वेतन सेवा निधि के साथ प्रदान किया जाएगा।अग्निवीर का सेवा निधि फंड सरकारी कंट्रीब्यूशन एवं इंटरेस्ट के साथ प्रदान किया जाएगा।

जरुरी लिंक :-

अधिकारिक वेबसाइट 
WhatsApp Group
Telegram Join Link
Updated: August 7, 2023 — 3:07 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *