Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 9712 rajasthan.gov.in

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 – माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) /राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में Rajasthan Contractual Hiring to Clivil Posts Rules, 2022 के प्रावधानों के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON TSP) में सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल-द्वितीय के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती हेतु निम्नानुसार ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं :

Rajasthan Samvida Teacher Vacancy 2023 – राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम-2022 के प्रावधानों एवं राज्य सरकार के पत्रांकः प.4(15)शिक्षा-1 / अं. मा. काडर / 2022 जयपुर, दिनांकः 02.11.2022 के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON-TSP AREA) के लिए सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल-द्वितीय (अंग्रेजी/गणित) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON- TSP AREA) के पदों हेतु अनुसूचित क्षेत्र (TSP AREA) सहित सम्पूर्ण राजस्थान एवं राजस्थान राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी भी पात्र होगें।Rajasthan Samvida Teacher Online Form 2023

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023

Rajasthan Samvida Teacher Recruitment 2023 –

विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग
पद नाम सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम एवं सहायक अध्यापक, लेवल-द्वितीय
कुल पद 9712
भरने की प्रकृति ऑनलाइन
आवेदन तिथि 31/01/2023
अंतिम की आवेदन तिथि 01/03/2023
अधिकारिक वेबसाइट
www.sso.rajasthan.gov.in

नोटिस  – भारत के सभी महिला पुरुष उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है | तो उन सभी को सूचित किया जाता है ,कि उनको कहीं भी नौकरी खोजने की जरूरत नहीं है | इस वेबसाइट के माध्यम से सरकारी नौकरी एवं निजी नौकरी की जानकारी पल पल दी जा रही है | सभी भारतीय महिला पुरुष उम्मीदवार यदि घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं | तो वर्क फ्रॉम होम नौकरी का आवेदन इस वेबसाइट के माध्यम से करेंगे | सभी भारतीय उम्मीदवार कक्षा दसवीं पास, 12वीं पास या ग्रेजुएट है ,तो नई भर्ती का आवेदन नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, परीक्षा, रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की जानकारी इस पेज पर आकर सबसे पहले प्राप्त करें |

Post Details –

Name of Post No,Of Vacancy 
Assistant Teacher, Level-I 6670
Assistant Teacher, Level-II (English) 1219
Assistant Teacher, Level II (mathematics) 1219
Total  9106
Assistant Teacher, Level-I 470
Assistant Teacher, Level- II 67
Assistant Teacher, Level II (English) 67
Total 604
Total Post 9712

Application Fee –

Name of Category  Application Fee
For general category and creamy layer category, other backward class / extremely backward class and all candidates of other states other than Rajasthan state, Rs,100/-
For applicants belonging to economically weaker sections and non-creamy layer backward classes / very backward classes of Rajasthan, Rs,70/-
For applicants belonging to Scheduled Castes/Scheduled Tribes and Sahariya primitive castes of Rajasthan, Rs,60/-
Divyang (disabled) of all categories of Rajasthan state and whose family income is Rs. 2.50 lakhs for those applicants, Rs,60/-

Eligibilities /Educational Qualifications –

सहायक शिक्षक, स्तर-I के लिए शैक्षिक/प्रशिक्षण/रीट योग्यता:- (क) शैक्षिक योग्यता

U.M.A में उत्तीर्ण / अंग्रेजी माध्यम में कम से कम 50% अंकों के साथ समकक्ष परीक्षा (बी) शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.)।

न्यूनतम अंकों के साथ प्रासंगिक विषय के साथ राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्तर- II) 2022 उत्तीर्ण।

-3 असिस्टेंट टीचर, लेवल-I और लेवल-II के पदों के लिए, सामान्य शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.EL.ED.) या बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.), जो भी लागू हो ) अनिवार्य है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) / B.Ed द्वारा मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन में डिप्लोमा। पाठ्यक्रम मान्य होगा।

Reet Qualification Passed Rajasthan Teacher Eligibility Test (Level-I) 2021 / 2022 with minimum marks. 7.2 Educational/Training/Reet Qualifications for Assistant Teacher, Level-II (English/Mathematics):-
Educational Qualification Graduation in English medium with minimum 50% marks with Mathematics / English (for the concerned post) as an optional subject.
Educational Qualification Bachelor of Education (B.Ed.) / Diploma in Elementary Education (D.el.ed.)

Important Dates –

Event Name Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 31/01/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि. 01/03/2023

Responsibilities of contract workers –

Assistant Teacher (Level-I) संविदा के आधार पर नियुक्त सहायक अध्यापकों के पदीय दायित्व निम्नानुसार होंगे:-

महात्मा गांधी शासकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 01 से 05 तक शिक्षण कार्य एवं मूल्यांकन कार्य एवं संस्था प्रमुख द्वारा विनिर्दिष्ट शिक्षण कार्य।

दूसरा। प्राचार्य द्वारा समय-समय पर सौंपे गए सभी कार्य करना।

Teaching Assistant
(Level-II) (English / Maths)
महात्मा गांधी शासकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)/शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा-06 से 08 तक अंग्रेजी/गणित विषय का शिक्षण एवं मूल्यांकन कार्य एवं संस्था प्रमुख द्वारा विनिर्दिष्ट शिक्षण कार्य।

दूसरा। प्राचार्य द्वारा समय-समय पर सौंपे गए सभी कार्य करना।

How To Apply –

सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम व सहायक अध्यापक, लेवल-द्वितीय संविदा भर्ती, 2023 अन्तर्गत सहायक अध्यापक, लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के पद हेतु आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को www.sso.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा, यदि अभ्यर्थी की SSO ID पूर्व में बनी हुई है तो उसी ID से आवेदन कर सकता है |

भर्ती के लिंक पर आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क / जनसुविधा केन्द्र / स्वयं के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने वाले प्रत्येक आवेदक (चाहे आवेदक स्वयं ऑन-लाईन आवेदन करें या ई-मित्र / जन सुविधा केन्द्र से ऑन-लाईन करावें) को निर्धारित आवेदन शुल्क तथा 30/- रू. (जीएसटी अतिरिक्त) (ई-मित्र फीस / जनसुविधा) जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए अनुदेश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व विभाग द्वारा जारी विस्तृत विज्ञप्ति, राजस्थान सिविल सेवा पदों पर संविदा पर रखा जाना, नियम-2022 तथा इनके संबंध में समय-समय पर किये गये संशोधन का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही आवेदन करें।

अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन अन्तिम रूप से SUBMIT करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेवें कि ई-मित्र / जनसुविधा केन्द्र / स्वयं द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टियां सही भरी हुई है। त्रुटिपूर्ण एवं असत्य / अपूर्ण प्रविष्टियों के लिये अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा एवं अभ्यर्थी का आवेदन अस्वीकार कर दिया जावेगा,

जरुरी लिंक :- 

ऑनलाइन आवेदन 2023 31/01/2023
अधिकारिक नोटिस
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: January 20, 2023 — 4:21 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *