SSC CGL Exam Model Question Paper Set 5 2023 Subject Wise Check

SSC CGL Exam Model Question Paper Set 5 2023 – एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का आवेदन किए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी इस पेज के माध्यम से आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दे | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | पाठ्यक्रम के अनुसार आप सभी को परीक्षा प्रश्न पत्रों की जानकारी लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा | आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाइए और नीचे दिए गए परीक्षा प्रश्न पत्रों को स्टेप बाय स्टेप हल करें | आप सभी नीचे दिए गए प्रश्न पत्रों को पढ़कर आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेकर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं | SSC CGL Exam Question Paper 2023

SSC CGL Exam Model Question Paper Set 5 2023

SSC CGL Recruitment 2023 –

विभाग एसएससी सीजीएल 2023
पद नाम सीजीएल
कुल पद 7500
स्थान पुरे भारत के लिए
आवेदन तिथि 03 अप्रैल 2023
अंतिम तिथि 03 मई 2023
अधिकारिक नोटिस यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC CGL Question Paper PDF Download 2023 – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से नई परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को प्राप्त होगा | आप सभी किसी भी राज्य से हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करना चाहते हैं | तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ,आप सभी को एसएससी सीजीएल परीक्षा मॉडल पेपर तथा आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्रों का पीडीएफ लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों से प्रश्न पूछे जाते हैं | सभी परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार नए प्रश्न पत्रों को इस वेबसाइट के माध्यम से हल करें | SSC CGL Exam Question Paper 2023

Note – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्न आप सभी को इस पेज पर नीचे मिलेंगे | सभी प्रश्नों को आप सभी ध्यान से पढ़ें तथा प्रश्नों को हल करें | प्रश्नों का उत्तर आप सभी को इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | SSC CGL Exam Question Paper Subject Wise 2023

SSC CGL Tier I Exam Question Paper 2023 – 

1. log 10000 का मान है–
(a) 4 (b) 8 (c) 5 (d) 1
2. एक लड़का 12 किमी/घण्टा की औसत गति पर स्कूल पहुँचने के लिए 20 मिनट लेता है। यदि उसे 15 मिनट में स्कूल पहुँचना है, तो औसत गति….. होनी चाहिए।
(a) 14 किमी/घण्टा
(b) 15 किमी/घण्टा
(c) 16 किमी/घण्टा
(d) 18 किमी/घण्टा
3. यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल–
(a) दोगुना होता है (b) 4 गुना होता है (c) 8 गुना होता है (d) 16 गुना होता है
4. 220 का 15% =?
(a) 33 (b) 22 (c) 24 (d) 26
5. 8888 + 888 + 88 + 8 = ?
(a) 9784 (b) 9792 (c) 9072 (d) इनमें से कोई नही
6. 450 सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं?
(a) 135 (b) 140 (c) 125 (d) 315
7. एक तारा पृथ्वी से लगभग 8.1×1013 किमी दूर है। मान लीजिए कि प्रकाश 3.0×105 किमी/सेकण्ड की गति से चलता है। ज्ञात कीजिए कि तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(a) 2.7×108 (b) 2.7×1011 (c) 7.5×104 (d) 7.5×103
8. एक वस्तु रु. 220 में बेचकर, नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया। तद्नुसार वह उसे कितने में बेचे कि लाभ 30% हो जाए?
(a) रु. 220 (b) रु. 230 (c) रु. 260 (d) रु. 280
9. 100 × 10 – 100 + 2000 » 100 किसके बराबर होगा?
(a) 20 (b) 920 (c) 980 (d) 1000
10. एक व्यक्ति ने अपनी सम्पत्ति का 1/4 भाग अपनी पुत्री को दिया, ½ अपने पुत्रों को दिया और 1/5 दान कर दिया। तद्नुसार, उसने कुल कितना भाग दे दिया?
(a) 1/20 (b) 19/20 (c) 1/10 (d) 9/10
11. यदि समअष्टभुज का प्रत्येक अन्त:कोण 135° हैं, तो अष्टभुज का बाह्य कोण होगा-
(a) 65° (b) 75° (c) 45° (d) 70°
12. एक विद्यालय में 85 लड़के व 35 लड़कियों ने सार्वजनिक परीक्षा दी। लड़कों का माध्य प्राप्त अंक 40% व लड़कियों का माध्य प्राप्त अंक 60% था, तो विद्यालय का औसत प्राप्त अंक प्रतिशत में बताइए।
(a) 50.60 (b) 54.16 (c) 45.83 (d) 48.53
13. कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। कितने वर्ष में वह चार गुनी होगी?
(a) 40 (b) 50 (c) 60 (d) 80
14. किसी संख्या का 35% मिलने के लिए उस संख्या को किससे गुणा किया जाना चाहिए?
(a) 7/20 (b) 3.5 (c) √7/20 (d) 5/20
15. 4800 का 36%×1320 का 0.2% बराबर है–
(a) 4535.52 (b) 4551.36 (c) 4561.92 (d) 4572.48
16.भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी-
(a) डचों द्वारा
(b) अंग्रेजों द्वारा
(c) पुर्तगालियों द्वारा
(d) फ्रांसीसियों द्वारा
17. ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति निम्नलिखित में किससे प्राप्त की थी ?
(a) अकबर से (b) जहाँगीर से (c) शाहजहाँ से (d) औरंगजेब
18. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?
(a) कोलंबस (b) मँगल्स (c) वास्को डी गामा (d) टॉमस मूर
19.तृतीय कर्नाटक युद्ध ( एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई ?
(a) पेरिस की संधि
(b) बेसीन की संधि
(c) ए-ला-शापेल की संधि
(d) सूरत की संधि
20. पुर्तगाली व्यापारिक कंपनी के भारत आगमन का सर्वप्रमुख उद्देश्य था-
(a) काली मिर्च व अन्य मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करना
(b) धर्मान्तरण करना
(c) राज्य स्थापित करना
(d) इनमें से कोई नहीं
21. जब 17 मई, 1498 ई० में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया ?
(a) कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने
(b) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने
(c) कोचीन के नायर ने
(d) द्रावणकोर के तिरुवेदी ने
22. पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित किया ?
(a) कोचीन
(b) कालीकट
(c) पुलीकट
(d) केन्नानूर
23. 1717 ई० में निम्नलिखित में कौन-से मुगल सम्राट् ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया ?
(a) शाह आलम II
(b) बहादुरशाह
(c) जहाँदार शाह
(d) फर्रुखसियर
24. ब्रिटिश के साथ बेसीन की संधि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी ?
(a) माधवराव ने
(b) बालाजी विश्वनाथ ने
(c) बाजीराव I ने
(d) बाजीराव II ने
25. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) बैटिक (b) कार्नवालिस (c) हेस्टिंग्स (d) वेलेस्ली
26. किस पुर्तगाली गवर्नर ने ‘नीले पानी की नीति’ (Blue water policy) अपनाई ?
(a) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(b) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(c) नुनो द कुन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
27. किसे ‘भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक’ कहा जाता है ?”
(a) सिस्को डी अल्मीडा
(b) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(c) नुनो द कुन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
28. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना ?
(a) युसूफ आदिल शाह
(b) अली आदिल शाह
(c) मुहम्मद आदिल शाह
(d) इनमें से कोई नहीं
29. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ है
(a) बार्थोलोम्यू डियाज
(b) वास्को डी गामा
(c) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(d) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
30. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली / स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया ?
(a) विलियम हाकिंस
(b) थॉमस बेस्ट
(c) टामस रो
(d) जोशिया चाइल्ड
31.सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है
(a) सितार (b) तबला (c) सरोद (d) वीणा
32.निम्नलिखित में से कौन अन्य समूह से मेल नहीं खाता है?
(a) वायलिन (b) सरोद (c) गिटार (d) हारमोनिय
33. केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध थे ।
(a) नर्तक (b) चित्रकार (c) कवि (d) गायक
34. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की ?
(a) चित्रकला (b) लोककला (c) नृत्यकला (d) राजनीति
35. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था—
(a) अकबर ने (b) हुमायूँ ने (c) जहाँगीर ने (d) शाहजहां ने
36. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का SI मात्रक क्या है ?
(a) Nkg-2/m2
(b) Nm2kg-2
(c) N/m
(d) N kg/m
37. चन्द्रमा की सतह से लाए गए चट्टान पर क्या असर होगा ?
(a) इसके भार में परिवर्तन होगा ।
(b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन होगा।
(c) इसके द्रव्यमान और भार दोनों में परिवर्तन होगा।
(d) इसके द्रव्यमान और भार दोनों समान रहेंगे ।
38.जब दूध को मथा जाता है, मक्खन इससे पृथक हो जाता है ?
(a) अपकेंद्र बल के कारण
(b) आसंजक बल के कारण
(c) ससंजक बल के कारण
(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण
39.एक डूबे हुए पिंड पर पानी द्वारा लगाए जाने वाले उत्प्लावन बल का दूसरा नाम क्या है?
(a) यांत्रिक बल
(b) उत्क्षेप बल
(c) घर्षण बल
(d) दाब
40.ऊष्णता (हीट) से संबंधित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?
(a) ऑप्टिक्स
(b) अकॉउस्टिक्स
(c) थर्मोडाइनॉमिक्स
(d) रिलेटिविटी

Question Answer Key Check –

1.(a) 2.(c) 3.(b) 4.(a) 5.(d) 6.(a) 7.(a) 8.(c) 9.(b) 10.(b) 11.(c) 12.(c) 13.(c) 14.(c) 15.(c) 16.(c) 17 (b) 18.(c) 19.(a) 20.(a) 21.(a) 22.(b) 23.(d) 24.(d) 25.(c) 26.(a) 27.(b) 28.(a) 29.(c) 30.(b) 31.(d) 32.(c) 33.(b) 34.(a) 35.(b) 36.(b) 37.(a) 38.(a) 39.(b) 40.(d)

Selection Process –

  • टियर 1: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • टियर 2: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक पेपर (पेन और पेपर मोड)
  • स्किल टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा।

Important Dates –

Event  Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 03/04/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/05/2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (पेपर- I) परीक्षा 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 के बीच कराई जाएगी |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 06/05/2023
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ की तिथियां। 10/05/2023 To 11/05/2023

SSC CGL Exam Question Paper 2023 –

एसएससी CGL परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के एसएससी CGL परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :- 

Exam Question Paper Set 4 2023
Exam Question Paper Set 3 2023
Exam Question Paper Set 2 2023
Exam Question Paper Set One 2023
ऑनलाइन आवेदन 03/04/2023
अधिकारिक नोटिस / New Notification Soon
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: July 1, 2023 — 4:41 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *