SSC CGL Exam Tier I Model Question Paper 2023 PDF Download

SSC CGL Exam Tier I Model Question Paper 2023 – एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का आवेदन किए सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि आप सभी इस पेज के माध्यम से आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्र की तैयारी अभी से शुरू कर दे | आगे होने वाली परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | पाठ्यक्रम के अनुसार आप सभी को परीक्षा प्रश्न पत्रों की जानकारी लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा | आप सभी इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़ जाइए और नीचे दिए गए परीक्षा प्रश्न पत्रों को स्टेप बाय स्टेप हल करें | आप सभी नीचे दिए गए प्रश्न पत्रों को पढ़कर आगे होने वाली परीक्षा में भाग लेकर अच्छा नंबर प्राप्त कर सकते हैं | SSC CGL Tier I Model Question Paper 2023

SSC CGL Exam Tier I Model Question Paper 2023

SSC CGL Recruitment 2023 –

विभाग एसएससी सीजीएल 2023
पद नाम सीजीएल
कुल पद 7500
स्थान पुरे भारत के लिए
आवेदन तिथि 03 अप्रैल 2023
अंतिम तिथि 03 मई 2023
अधिकारिक नोटिस यहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/

SSC CGL Question Paper PDF Download 2023 – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं | तो आप सभी को लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से नई परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा प्रश्न पत्र आप सभी को प्राप्त होगा | आप सभी किसी भी राज्य से हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करना चाहते हैं | तो नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें ,आप सभी को एसएससी सीजीएल परीक्षा मॉडल पेपर तथा आगे होने वाली परीक्षा प्रश्न पत्रों का पीडीएफ लगातार इस वेबसाइट के माध्यम से मिलता रहेगा नीचे दिए गए प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे | परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों से प्रश्न पूछे जाते हैं | सभी परीक्षार्थी एसएससी सीजीएल परीक्षा पाठ्यक्रमों के अनुसार नए प्रश्न पत्रों को इस वेबसाइट के माध्यम से हल करें | SSC CGL Exam Question Paper 2023

Note – एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्न आप सभी को इस पेज पर नीचे मिलेंगे | सभी प्रश्नों को आप सभी ध्यान से पढ़ें तथा प्रश्नों को हल करें | प्रश्नों का उत्तर आप सभी को इस पेज पर नीचे प्राप्त होगा | SSC CGL Exam Question Paper Subject Wise 2023

SSC CGL Tier I Exam Question Paper 2023 – 

1. केन्द्रीय सूचना आयोग में कितने सदस्य (मुख्य सूचना आयुक्त सहित) हो सकते हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 15
2. केन्द्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?
(A) प्रधानमन्त्री कार्यालय
(B) कार्मिक मंत्रालय
(C) कानून मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
3. वर्ष 2020 में कितने लोगों को ‘पद्म विभूषण’से सम्मानित किया गया है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 7
(D) 10
4. निम्नलिखित अभिनेत्री में से किसे पद्मश्री पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?
(A) माधुरी दीक्षित
(B) शिल्पा शेट्टी
(C) कंगना रनौत
(D) प्रियंका चोपड़ा
5. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर बना हुआ है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
6. मोहम्मद गौती ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?
(A) कन्नौज का उयुद्ध
(B) तराईन का प्रथम युद्ध
(C) तराईन का दूसरा युद्ध
(D) चंदावर का युद्ध
7. निम्नलिखित में से ‘अरब सागर की रानी’ कहा जाता है ?
(A) लक्षद्वीप को
(B) वेनिस को
(C) कोचीन को
(D) सूरत को
8. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
9. आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण का उद्घाटन किस राज्य से शुरू हुआ ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
10. भारत की राजधानी कब कोलकाता से दिल्ली की गई थी ?
(A) 1857 में
(B) 1911 में
(C) 1950 में
(D) 1947 में
11.भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया था ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अकबर
(D) जहांगीर
12. भारत में किसके द्वारा अंग्रेजी शिक्षा लागू की गई थी ?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) इनमें से कोई नहीं
13. भारत के पहले उपग्रह का नाम क्या है?
(A) आर्यभट्ट
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) भास्कर द्वितीय
(D) भास्कर
14. भारत की पहली मिस इंडिया कौन थी ?
(A) प्रमिला
(B) लारा दत्ता
(C) रूही सिंह
(D) सुष्मिता
15. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 1 जनवरी
(C) 31 जनवरी
(D) 25 जनवरी
16. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(A) 14 जुलाई, 1967
(B) 20 जून, 1951
(C) 20 जुलाई, 1951
(D) 20 जून, 1962
17. भारत की मेरिनो भेड़ कहलाता है ?
(A) चोकला
(B) पूगल
(C) नाली
(D) मगर
18. भारत ने किस वर्ष राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन किया ?
(A) वर्ष 2014
(B) वर्ष 2010
(C) वर्ष 2018
(D) वर्ष 2006
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) वोमेश चंद्र बनर्जी
(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(D) एम जी रानाडे
20. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) फ़्रांस
(C) जापान
(D) सोवियत संघ
21. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) अहमदाबाद
22.भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है ?
(A) लूनी
(B) व्यास
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
23. लोनार झील भारत के किस राज्य में है ?
(A) मणिपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
24. नंदा देवी पर्वत चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखण्ड
(D) अरुणाचल प्रदेश
25. भारत में उकाई सिंचाई परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में
26.डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ अवस्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) गुवाहाटी
(D) नागपुर
27. भारत का वह बंदरगाह कौन-सा है, जो जापान को कच्चा लोहा निर्यात करता है ?
(A) न्मू मंगलौर
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) चेन्नई
28. भारत में पाये जाने वाले कुल ऊंटों की संख्या का 50% किस नस्ल के होते हैं ?
(A) जोधपुरी
(B) बीकानेर
(C) गोमठ
(D) जैसलमेरी
29. भारत में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में राजस्थान का कितना हिस्सा है ?
(A) 7.7 %
(B) 8.9 %
(C) 8.8 %
(D) 5.9 %
30.इंद्रा गांधी नहर किस नदी के संगम से निकाली गई हैं ?
(A) चंबल-यमुना
(B) रावी -व्यास
(C) सतलज-रावी
(D) व्यास-सतलज
31. गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंग सिंहजी ने करवाया ?
(A) 1930 ई.
(B) 1927 ई.
(C) 1944 ई.
(D) 1932 ई.
32. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना को पानी किस बाँध से मिलता है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
33. इंदिरा गाँधी फीडर नहर की लम्बाई किस राज्य में सबसे अधिक है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा.
34. बाण गंगा नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) अरावली पर्वत
(B) बैराठ की पहाड़ियां
(C) खमनोर पहाड़ियां
(D) विंध्याचल पर्वत
35. मरु प्रदेश में प्राचीन समय में कौन-सी नदी बहती थी, लेकिन अब नहीं बहती है ?
(A) लूनी
(B) सरस्वती
(C) माही
(D) बनास
36. विश्व में सबसे पुरानी और विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन-सी है ?
(A) गंग नहर
(B) कृष्णा गोदावरी नहर व्यवस्था
(C) इंदिरा गाँधी नहर परयोजना
(D) सिकरी नहर
37. अवन्ति किस धर्म का प्रसिद्ध केंद्र था ?
(A) इस्लाम धर्म
(B) यहूदी धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) उपरोक्त सभी
38. अवन्ति नेरश चण्डप्रघोत कसका समकालीन था ?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) सिकंदर
(C) समुद्रगुप्त
(D) अशोक
39. भारत में राष्ट्रीय पक्षी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) सिटैकुला युपैट्रा
(B) कार्वस स्टलैन्डेंस
(C) पैवो क्रिस्टेरस
(D) पेसरड़ो मेस्टिकस
40. भारत के कुल नमक उत्पादक का सांभर झील में कितना उत्पाद होता है ?
(A) 8.7 %
(B) 19.2 %
(C) 31.3 %
(D) 41.7 %
41. भारत में पंचायत राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी ?
(A) 32
(B) 40
(C) 45
(D) 51
42. दक्षिण भारत के अलवार थे ?
(A) योद्धा
(B) सन्त
(C) व्यापारी
(D) मूर्तियों के शिल्पकार एवं चित्रकार
43. भारतीयों के लिए महान् ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरम्भ कराया था ?
(A) कनिष्क
(B) फाह्यान
(C) अशोक
(D) हर्ष
44. भारत के किस रेलवे जोन में सबसे अधिक रूट किलोमीटर है ?
(A) दक्षिण
(B) मध्यस्थ
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
45. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
46. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सबसे अधिक हिस्सा किस प्रकार के ऊर्जा उत्पादन का है ?
(A) पन बिजली
(B) नाभिकीय
(C) तापीय
(D) सौर
47. निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का ‘बाघ राज्य’ कहा जाता है ?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) असम में
48. निम्नलिखित में से किसे भारत का मानचेस्टर कहा जाता है ?
(A) अहमदाबाद
(B) अहमदनगर
(C) कानपुर
(D) मुम्बई
49. कौन सा भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ?
(A) मुम्बई
(B) गोआ
(C) चेन्नई
(D) कोचीन
50. निम्नांकित में से कौनसा स्थान भारत में सर्वाधिक वर्षा के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बीकानेर
(B) माउसिनराम
(C) पटना
(D) त्रिपुरा
51. इलायची की पर्वत श्रृंखला (Cardamom Hills) भारत के किस ओर स्थित है ?
(A) धुर दक्षिण
(B) धुर पश्चिम
(C) धुर उत्तर
(D) धुर पूर्व
52. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है ?
(A) मतदाता
(B) जनता
(C) राष्ट्रपति
(D) संसद
53. स्वतंत्र भारत का पहला नियोजित ‘हिल सिटी’ लवासा कहाँ पर निर्माणाधीन है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
54. भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1980 में
(B) 1985 में
(C) 1982 में
(D) 1984 में
55. भारत में परमाणु ऊर्जा के विकास में सबसे अधिक योगदान किया था ?
(A) जगदीश चन्द्र बसु ने
(B) होमी भाभा ने
(C) सी.बी. रमन ने
(D) मेघनाथ साहा ने
56. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?
(A) 1950 में
(B) 1958 में
(C) 1952 में
(D) 1962 में
57. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, बिहार में जिस वर्ष में स्थापित हुआ, वह है ?
(A) 1905
(B) 1948
(C) 1965
(D) 1980
58. भारतीय खाद्य निगम का स्थापना वर्ष है ?
(A) 1968
(B) 1965
(C) 1969
(D) 1960
59. भारतीय राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Indian National Film Award) से सम्बन्धित कौनसा फूल है ?
(A) कमल
(B) सूर्यमुखी
(C) गुलाब
(D) गेंदा
60. भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) एल्यूवियल मिट्टी
61. भारत के समस्त स्थल भाग के कितने प्रतिशत भाग पर जलोढ़ मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?
(A) 2.4%
(B) 24%
(C) 32%
(D) 42%
62. भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन सा है ?
(A) कोलेरू लैगून
(B) चिल्का लैगून
(C) बम नाथ लैगून
(D) पुलीकट लैगून
63. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी हैं ?
(A) साम्भर झील
(B) कोडाइकनाल झील
(C) थोल झील
(D) चिल्का झील
64. वूलर झील भारत के किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) आंधप्रदेश
(D) उत्तराखंड
65. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं ?
(A) अनुच्छेद 380
(B) अनुच्छेद 51
(C) अनुच्छेद 60
(D) अनुच्छेद 312
66. √625 + √484 = ?
(A) 56
(B) 47
(C) 52
(D) 35
67. 8/? = ?/50
(A) 1
(B) 25
(C) 20
(D) 100
68. . 2432 ÷ ? = √23104
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18
69. रोहित ने रु 22.25 के 25 पैसे तथा 50 पैसे के कुल 52 टिकट ख़रीदे. इसमें उसने 50 पैसे वाले टिकटो पर कितनी राशी व्यय की ?
(A) रु 12.50
(B) रु 14
(C) रु 18
(D) इनमे से कोई नहीं
70. किसी संख्या का वर्ग दो संख्याओ 75.15 तथा 60.12 के वर्गों के अंतर के बराबर है. वह संख्या कोनसी है?
(A) 46.09
(B) 48.09
(C) 45.09
(D) 47.09
71. पूनम ने एक स्कीम A में 4200 रुपये का निवेश किया जो 12% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज अदा करता है। वह स्कीम B मे भी (4200-P) रुपये का निवेश करती है जो 10% प्रति वर्ष की दर वार्षिक रूप में संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज देता है। 2 वर्षों के बाद पूनम द्वारा दोनों स्कीमों से अर्जित ब्याजों का अंतर 294 रुपये हो तो P का मान क्या होगा?
(A)1500
(B) 800
(C)1000
(D) 600
72. यदि ब्याज कीदर 200% है तो 4 वर्षों के बाद साधारण ब्याज और वार्षिक रूप से संयोजित होने वाले चक्रवृद्धि ब्याज के अन्तिम राशि का अनुपात क्या होगा?
(A) 2:3
(B) 1:9
(C) 4:5
(D) 1:3
73. ब्याज की दर क्या होगी यदि किसी राशि पर तीसरे वर्ष में अर्जित साधारण ब्याज 1750 रुपये और 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज 3622.5 है?
(A) 8 %
(B) 9 %
(C) 6 %
(D) 7%
74. एक व्यक्ति कार द्वारा 80 किमी/घण्टा की चाल से 4 घंटे 6 मिनट में अपने ऑफिस पहुँचता है। उसकी अपने ऑफिस तक जाने में तय की गई दूरी है-
A) 300 किमी
B) 330 किमी
C) 328 किमी
D) 370 किमी
75. एक 200 मीटर लंबी रेलगाड़ी 30 किमी/घण्टा की चाल से एक खंभे को कितने समय में पार कर जाएगी-
A) 35 सेकेंड
B) 24 सेकेंड
C) 37 सेकेंड
D) 31 सेकेंड
76. एक कार 80 किमी /घण्टा की गति से 5 घंटे में जो दूरी तय करती है, उसी दूरी को 4 घंटे में तय करने के लिए कार की गति कितने किमी/घण्टा बढ़ानी पड़ेगी?
A) 30 किमी/घण्टा
B) 25 किमी/घण्टा
C) 20 किमी/घण्टा
D) 25 किमी/घण्टा
77. एक चोर एक कार चुराकर 30 किमी/घंटे की रफ्तार से भाग जाता है। यदि पुलिस चोर को 6 घंटे बाद एक दूसरी कार जिसकी गति 50 किमी/घण्टा है, से पकड़ना चाहे, तो वह चोर को कितने घंटे बाद पकड़ लेगी?
A) 6 घंटे
B) 7 घंटे
C) 9 घंटे
D) 5 घंटे
78. A तथा B किसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकते हैं। उन्होंने 5 दिन तक साथ कार्य किया तथा इसके बाद A ने शेष बचा कार्य 14 दिनों में समाप्त कर दिया। A अकेला कार्य समाप्त कर सकता है –
A) 24 दिन
B) 22 दिन
C) 20 दिन
D) 18 दिन
79. लकर किसी कार्य को 18 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। A अकेला उस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेगा-
A) 54 दिन
B) 27 दिन
C) 25 दिन
D) 20 दिन
80. A और B अलग-अलग कार्य करते हुए किसी कार्य को क्रमशः 9 औऱ 15 दिन में समाप्त कर सकते हैं। यदि वे एक-एक दिन बारी-बारी से कार्य करें और A कार्य को आरम्भ करें, तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा-
A) 11 दिन
B) 9 दिन
C) 10 दिन
D) 12 दिन
81. A एक व्यवसाय 10000 रुपये की पूंजी के साथ शुरू करता है। चार माह बाद B साझेदार के रूप में 5000 रुपये की पूंजी के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है। वर्ष के अन्त पर कुल लाभ 2000 में से A का हिस्सा कितना होगा?
(A) 1550
B) 1200
C) 1700
D) 1500
82. A और B क्रमशः 2500 और 3500 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू करते है। 4 माह बाद C 4500 रुपये के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो जाता है। वर्ष के अन्त पर C को लाभ के रूप में 900 रुपये प्राप्त होते है, तो B और A के लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए-
A) 350
B) 300
C) 370
D) 310
83. A और B दो मित्र साझेदारी में क्रमशः 15400 और 19250 रुपये आरंभिक निवेश के साथ व्यवसाय में प्रवेश करते है, 4 माह बाद B 7700 रुपये निकाल लेता है। यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ 11500 रुपये हो तो A के लाभ अंश ज्यात कीजिए ?
A) 6700
B) 6500
C) 6000
D) 5000
84. X और Y एक साझेदारी में प्रवेश करते है और क्रमशः 900 और 700 रुपये निवेश करते है, यदि वे उनके प्रयासों एवं उनके निवेश के अनुपात में राशि के लिए लाभ को बराबर आधा बांटते है तथा X को Y से 47 रुपये अधिक मिलते है तो कंपनी द्वारा अर्जित किया गया लाभ क्या था?
A) 700
B) 752
C) 755
D) 600
85. मैच X में 20 खिलाड़ियों के समूह के रनों का औसत 40 है। अगर एक अन्य खिलाडी A के स्कोर को समुह के कुल स्कोर के साथ जोडा जाता है, तो औसत 1 रन से कम हो जाता है। नए खिलाडी के शामिल होने के बाद, प्रत्येक खिलाडी मैरच Y में पिछले मैच में अपने स्कोर की तुलना में 11 रन अधिक बनाता है। अब खिलाडी B समूह मे शामिल होता है और औसत में दो रनों की वृद्धि होती है। खिलाडी A द्वारा मैच X में बनाए गए रनों और खिलाड़ी B द्वारा मैच Y में बनाए गए रनों के बीच अंतर क्या है?
(A) 75
(B)80
(C) 94
(D) 56
86. 31 मैचों में धोनी का औसत 31 रन है। अपने औसत में दो रनों की वृद्धि के लिए उसे अगले मैच में कितने रन बनाने होंगे?
(A) 101
(B) 95
(C) 92
(D) 98
87.8 व्यक्तियों के समूह का औसत वजन 2.5 किलो बढ़ जाता है, जब 54 किलो वजन के एक व्यक्ति की जगह एक नया व्यक्ति ले लेता है। नए व्यक्ति का वजन कितना है?
74 किलोग्राम
77 किलोग्राम
72 किलोग्राम
76 किलोग्राम
88. 10 व्यक्तियों की औसत आयु में 3 वर्ष की वृद्धि होती है, जब उनमें से दो लोगों जिनकी आयु क्रमशः 23 तथा 25 वर्ष है, के स्थान पर दो नए व्यक्ति शामिल हो जाते है। दोनों नए लोगों की औसत आयु कितनी होगी?
(A) 23
(B) 40
(C) 39
(D)37
89. 15% तथा 20% के समतुल्य बट्टा है-
(A) 32%
(B)31%
(C) 36.2%
(D) 33%
90. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 20% छूट देने से इसका विक्रयमूल्य 240 रुपये हो जाता है। अंकित मूल्य पर 10% छूट देने पर इसका विक्रय मूल्य होगा-
(A) 300
(B) 270
(C) 280
(D) 272

Question Answer Key Check –

1.(B) 2.(B) 3.(C) 4.(C) 5.(B) 6.(D) 7.(C) 8.(A) 9.(D) 10.(B) 11.(A) 12.(A) 13.(A) 14.(A) 15.(D) 16.(C) 17.(A) 18.(B) 19.(B) 20.(D) 21.(B) 22.(B) 23.(C) 24.(B) 25.(D) 26.(C) 28.(B) 29.(A) 30.(D) 31.(A) 32.(A) 33.(A) 34.(B) 35.(B) 36.(A) 37.(C) 38.(A) 39.(C) 40.(A) 41.(B) 42.(B) 43.(A) 44.(C) 45.(B) 46.(C) 47.(C) 48.(B) 49.(C) 50.(B) 51.(A) 52.(B) 53.(D) 54.(C) 55.(B) 56.(C) 57.(A) 58.(B) 59.(A) 60.(D) 61.(B) 62.(A) 63.(D) 64.(B) 65.(B) 66.(B) 67.(C) 68.(C) 69.(D) 70.(C) 71.(B) 72.(B) 73.(D) 74.(C) 75.(B) 76.(C) 77.(C) 78.(A) 79.(B) 80.(A) 81.(D) 82.(B) 83.(C) 84.(B) 85.(A) 86.(B) 87.(A) 88.(C) 89.(A) 90.(B)

Selection Process –

  • टियर 1: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • टियर 2: ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)
  • अंग्रेजी / हिंदी में वर्णनात्मक पेपर (पेन और पेपर मोड)
  • स्किल टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा।

Important Dates –

Event  Dates
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 03/04/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03/05/2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 04/05/2023
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (पेपर- I) परीक्षा 14 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 के बीच कराई जाएगी |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 05/05/2023
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि 06/05/2023
ऑनलाइन भुगतान सहित ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ की तिथियां। 10/05/2023 To 11/05/2023

SSC CGL Question Paper Subject Wise 2023 –

एसएससी CGL परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी इस पेज पर ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें |प्रश्नों को पढ़ने के बाद प्रश्नों का उत्तर स्वयं सोचे |

सभी प्रश्नों को पढ़ने के बाद आप सभी को सभी प्रश्नों का आंसर इस पेज पर ऊपर दिया गया है |

यह सभी प्रश्न आप सभी के एसएससी CGL परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ,ऐसे ही प्रश्न पत्र को पाने के लिए इस वेबसाइट के माध्यम से जुड़े रहे |

जरुरी लिंक :- 

Exam Question Paper Set 15 2023
Exam Question Paper Set 14 2023
Exam Question Paper Set 13 2023
Exam Question Paper Set 12 2023
Exam Question Paper Set 11 2023
Exam Question Paper Set 10 2023
Exam Question Paper Set 9 2023
Exam Question Paper Set 8 2023
Exam Question Paper Set 7 2023
Exam Question Paper Set 6 2023
Exam Question Paper Set 5 2023
Exam Question Paper Set 4 2023
Exam Question Paper Set 3 2023
Exam Question Paper Set 2 2023
Exam Question Paper Set One 2023
ऑनलाइन आवेदन 03/04/2023
अधिकारिक नोटिस / New Notification Soon
अधिकारिक वेबसाइट 
Telegram Join Link
WhatsApp Group
Updated: July 15, 2023 — 4:59 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *